scriptदस साल के भीतर पूरा होगा चांद पर छुट्टी मनाने का सपना | Moon dream vacation could be just 10 years away | Patrika News
विविध भारत

दस साल के भीतर पूरा होगा चांद पर छुट्टी मनाने का सपना

माना जा रहा है कि आम लोग एक कंपनी की पहल से 10 साल के भीतर चांद की यात्रा कर सकेंगे।

Dec 07, 2016 / 06:57 pm

विकास गुप्ता

vacation on moon

vacation on moon

वाशिंगटन। चांद पर जाने का हर कोई सपना देखता है, लेकिन अब यह सपना हकीकत में बदल सकता है। माना जा रहा है कि आम लोग एक कंपनी की पहल से 10 साल के भीतर चांद की यात्रा कर सकेंगे। कंपनी चांद की यात्रा में विशेषज्ञता हासिल करने की कोशिश कर रही है।

मून एक्सप्रेस के संस्थापक नवीन जैन ने बताया कि उनकी कंपनी पहली ऐसी गैर-सरकारी कंपनी है जिसे इस सप्ताह अमेरिकी सरकार द्वारा चांद पर उतरने के लिए मंजूरी दे दी गई है।

कंपनी 2017 में चांद की सतह पर खनिज के खनन और अन्य गैसों के लिए सबसे अच्छा स्थल ढूंढने से संबंधित एक सर्वेक्षण कराने की योजना भी बना रही है। जैन के अनुसार, 2026 में होने वाली चांद की यात्रा पर 10,000 अमेरिकी डॉलर की लागत आएगी।

Hindi News / Miscellenous India / दस साल के भीतर पूरा होगा चांद पर छुट्टी मनाने का सपना

ट्रेंडिंग वीडियो