India-China Dispute: Article 370 हटने से भड़का है China, Chinese diplomat के ट्वीट से हुआ खुलासा
प्रधानमंत्री ने भविष्य में कोरोना की तैयारियों का भी जानकारी ली। इस बीच पीएम मोदी का फोकस उन राज्यों पर अधिक रहा, जहां कोरोना मरीजों की संख्या में सबसे अधिक इजाफा देखने को मिला है।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में अगले स्वास्थ्य मंत्रालय के अफसरों को निर्देश दिया कि वो राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की सलाह पर इमरजेंसी प्लान तैयार करें। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को देश में मानसून की स्थिति को लेकर भी तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से आए बयान मेें कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने राजधानी दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के हालातों का जायजा लिया है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, कैबिनेट सचिव, स्वास्थ्य सचिव, आईसीएमआर महानिदेशक समेत कई मंत्री व अधिकारी मौजूद रहे।