scriptCorona Crisis: PM Modi ने लिया हालातों जायजा, Health Ministry को दिया Emergency Plan बनाने का निर्देश | Modi held a detailed meeting with senior ministers and officials | Patrika News
विविध भारत

Corona Crisis: PM Modi ने लिया हालातों जायजा, Health Ministry को दिया Emergency Plan बनाने का निर्देश

India में Coronavirus के अब तक तीन लाख से अधिक केस
Maharashtra, Delhi, Gujarat जैसे राज्यों का सबसे बुरा हाल है
PM Modi ने कोरोना के ताजा हालातों और इंतजामों की समीक्षा की

Jun 13, 2020 / 10:25 pm

Mohit sharma

Corona Crisis: PM Modi ने लिया हालातों जायजा, Health Ministry को दिया Emergency Plan बनाने का निर्देश

Corona Crisis: PM Modi ने लिया हालातों जायजा, Health Ministry को दिया Emergency Plan बनाने का निर्देश

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus Case ) के अब तक तीन लाख से अधिक केस सामने आ चुके हैं। जबकि महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात जैसे राज्यों का सबसे बुरा हाल है। कोरोना ( Coronavirus Outbreak ) इन लाख केसों में अकेले महाराष्ट्र ( Maharashtra ) से ही एक लाख मामले हैं। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने शनिवार को मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना ( COVID-19 ) के ताजा हालातों और इंतजामों की समीक्षा की है।

India-China Dispute: Article 370 हटने से भड़का है China, Chinese diplomat के ट्वीट से हुआ खुलासा

https://twitter.com/ANI/status/1271787858039201792?ref_src=twsrc%5Etfw

प्रधानमंत्री ने भविष्य में कोरोना की तैयारियों का भी जानकारी ली। इस बीच पीएम मोदी का फोकस उन राज्यों पर अधिक रहा, जहां कोरोना मरीजों की संख्या में सबसे अधिक इजाफा देखने को मिला है।

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में अगले स्वास्थ्य मंत्रालय के अफसरों को निर्देश दिया कि वो राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की सलाह पर इमरजेंसी प्लान तैयार करें। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को देश में मानसून की स्थिति को लेकर भी तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा।

बैठक के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से आए बयान मेें कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने राजधानी दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के हालातों का जायजा लिया है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, कैबिनेट सचिव, स्वास्थ्य सचिव, आईसीएमआर महानिदेशक समेत कई मंत्री व अधिकारी मौजूद रहे।

 

Hindi News / Miscellenous India / Corona Crisis: PM Modi ने लिया हालातों जायजा, Health Ministry को दिया Emergency Plan बनाने का निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो