scriptस्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट: कोविड-19 के मामलों की दर में 40 प्रतिशत गिरावट | Ministry of Health report: 40% fall in the rate of cases of Covid-19 | Patrika News
विविध भारत

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट: कोविड-19 के मामलों की दर में 40 प्रतिशत गिरावट

देश में लोगों कोरोना वायरस से संक्रमित होने के मामलों में 40 फीसदी की गिरावट आई
देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से 23 लोगों की मौत हो गई

Apr 17, 2020 / 05:44 pm

Mohit sharma

स्वास्थ्य मंत्रालय का खुलासा: देश में तेजी से बढ़ सकती है कोरोना मरीजों की संख्या

स्वास्थ्य मंत्रालय का खुलासा: देश में तेजी से बढ़ सकती है कोरोना मरीजों की संख्या

नई दिल्ली। देश में लोगों कोरोना वायरस ( coronavirus ) से संक्रमित होने के मामलों में 40 फीसदी की गिरावट आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ( Ministry of Health ) ने यह जानकारी शुक्रवार को दी।

वहीं, देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण ( Coronavirus infection ) से 23 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

आपको बता दें कि देश में कोरोना ( Coronavirus in india ) का कहर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश मे कोरोना पीड़ित लोंगो की संख्या 13,387 हो गयी है।

जानें क्या हो सकते हैं कोरोना वायरस के नए लक्षण? वैज्ञानिकों ने किया खुलासा

 

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इसमें 11,201 लोग अभी भी कोविड-19 वायरस से पीड़ित हैं, जबकि 1748 लोगों इस वायरस से मुक्त हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक 437 लोग इस बीमारी से मारे जा चुके हैं।

ऐसे में कोविड-19 वायरस की रोकथाम के लिए एक बार फिर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की आज बैठक होने वाली है। बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन करेंगे।


इसके साथ ही साथ बैठक में केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, गृह राज्य मंत्री नित्या नन्द राय केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पृरी समेत कई और मंत्री शिरकत करेंगे।

लेकिन खास बात यह है कि आज की बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत भी हिस्सा लेंगे।

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पहली बार इस बैठक में हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है कोरोना के साथ साथ सुरक्षा के मसले पर भी आज ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में चर्चा हो सकती है ।

Hindi News / Miscellenous India / स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट: कोविड-19 के मामलों की दर में 40 प्रतिशत गिरावट

ट्रेंडिंग वीडियो