तीनों स्तर पर राहुल गांधी की हार हुई- रविशंकर प्रसाद
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि राहुल गांधी ने चुनाव में रफाल का मुद्दा बनाया। फ्रांस के राष्ट्रपति का नाम लेकर राहुल गांधी ने झूठ बोला। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर प्रायोजित कार्यक्रम चलाया। लेकिन तीनों स्तर पर राहुल गांधी हार गए। 2 बार कोर्ट में और 1 बार संसद में राहुल गांधी की हार हुई। सुप्रीम कोर्ट ने भी राहुल गांधी हरा दिया।
ये भी पढ़ें: सबरीमाला विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी बेंच को सौंपा, महिलाओं की एंट्री रहेगी जारी
ईमानदार पीएम की छवि खराब करने की कोशिश
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रविशंकर प्रसाद ने बताया कि कांग्रेस के हाथ भ्रष्टाचार से रंगे हुए है। ईमानदार पीएम की साख गिराने की कोशिश की गई है। परंतु शीर्ष कोर्ट में मोदी सरकार के ईमानदार फैसले की जीत हुई है।
कांग्रेस के पीछे कौन सी ताकतें थीं
रविशंकर प्रसाद ने प्रायोजित प्रचार चलाने के लिए राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर वो कौन-सी ताकतें थीं जिसकी वजह से राहुल गांधी ने रफाल विमान सौदे को रोकने के लिए कैंपने चलाया। रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि जिनका कॉन्ट्रैैक्ट नहीं हो पाया था, क्या उनके दबाव में कांग्रेस ने यह भ्रामक अभियान चलाया था।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सरकार गठन पर अमित शाह बोले, शिवसेना की नई शर्तें हमें मंजूर नहीं
रफाल सौदे पर पुनर्विचार याचिका खारिज
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने रफाल सौदे पर दायर की गई पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कमजोर दलीलों का हवाला देकर याचिका को खारिज कर दिया । कोर्ट ने बताया कि उन्हें नहीं लगता कि इसमें किसी एफआईआर या जांच करने की जरूरत है। बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी, वकील प्रशांत भूषण ने इस याचिका को दायर किया था। तीनों ने पुनर्विचार याचिका में रफाल विमान सौदे की प्रक्रिया, नियमों की अनदेखी और उसकी कीमत पर सवाल उठाए थे।