scriptनोएडा में ताजमहल की तर्ज पर बना माइक्रोसॉफ्ट का ऑफिस | Microsoft office built on the lines of Taj Mahal in Noida | Patrika News
विविध भारत

नोएडा में ताजमहल की तर्ज पर बना माइक्रोसॉफ्ट का ऑफिस

– जालियों से की गई सुंदर सजावट, छह मंजिला है भवन
– माइक्रोसॉफ्ट ने इस ऑफिस को इंडिया डवलपमेंट सेंटर एनसीआर (आइडीसी-एनसीआर) नाम दिया है।

Jan 30, 2021 / 11:21 am

विकास गुप्ता

नोएडा में ताजमहल की तर्ज पर बना माइक्रोसॉफ्ट का ऑफिस

नोएडा में ताजमहल की तर्ज पर बना माइक्रोसॉफ्ट का ऑफिस

नई दिल्ली । निजी कंपनियों के ऑफिस अब केवल काम के लिए नहीं, बल्कि अपनी बनावट के लिए भी चर्चा में रहते हैं। ताजा मामला दिग्गज आइटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का है। उसके नए ऑफिस का नोएडा में शुभारंभ किया गया। ऑफिस इंटीरियर और बनावट को लेकर चर्चा का केंद्र बन गया है। इसे आगरा के ताजमहल की तर्ज पर तैयार किया गया है। ऑफिस को बनाते समय कई बारीकियों का ध्यान रखा गया। माइक्रोसॉफ्ट ने इस ऑफिस को इंडिया डवलपमेंट सेंटर एनसीआर (आइडीसी-एनसीआर) नाम दिया है। इसके अलावा कंपनी के दो और फैसिलिटी सेंटर बेंगलूरु और हैदराबाद में हैं।

नोएडा में ताजमहल की तर्ज पर बना माइक्रोसॉफ्ट का ऑफिस

कई काम करेगा यह सेंटर –
माइक्रोसॉफ्ट के इस ऑफिस की तस्वीरों को देखकर सहसा ताजमहल की याद आ जाती है। ऑफिस के भीतर ताजमहल की बड़ी तस्वीर लगाई गई है। इसमें जालियों का सुंदर काम करवाया गया है। छह मंजिला इस भवन की तीन मंजिलों पर कार्यस्थल बनाया गया है। यहां इनोवेशन, प्रोडक्ट और सर्विस से जुड़े कई काम होंगे।

नोएडा में ताजमहल की तर्ज पर बना माइक्रोसॉफ्ट का ऑफिस
स्थानीय कलाकारों को मिला समर्थन –
ऑफिस बनाते वक्त बिजली व पानी के संरक्षण समेत कम कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन को ध्यान रखा गया है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव कुमार ने कहा, ताजमहल की प्रेरणा लेने के पीछे एक मकसद था कि स्थानीय मटीरियल व स्थानीय कलाकारों को समर्थन मिल सके।
नोएडा में ताजमहल की तर्ज पर बना माइक्रोसॉफ्ट का ऑफिस

Hindi News / Miscellenous India / नोएडा में ताजमहल की तर्ज पर बना माइक्रोसॉफ्ट का ऑफिस

ट्रेंडिंग वीडियो