कई काम करेगा यह सेंटर –
माइक्रोसॉफ्ट के इस ऑफिस की तस्वीरों को देखकर सहसा ताजमहल की याद आ जाती है। ऑफिस के भीतर ताजमहल की बड़ी तस्वीर लगाई गई है। इसमें जालियों का सुंदर काम करवाया गया है। छह मंजिला इस भवन की तीन मंजिलों पर कार्यस्थल बनाया गया है। यहां इनोवेशन, प्रोडक्ट और सर्विस से जुड़े कई काम होंगे।
ऑफिस बनाते वक्त बिजली व पानी के संरक्षण समेत कम कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन को ध्यान रखा गया है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव कुमार ने कहा, ताजमहल की प्रेरणा लेने के पीछे एक मकसद था कि स्थानीय मटीरियल व स्थानीय कलाकारों को समर्थन मिल सके।