scriptलॉकडाउन-4.0 में शुरू होगी मेट्रो! DMRC ट्रेन स्टाफ है पूरी तरह तैयार, बस हां का इंतजार | Metro will start in lockdown4.0! DMRC train staff ready waiting for ok | Patrika News
विविध भारत

लॉकडाउन-4.0 में शुरू होगी मेट्रो! DMRC ट्रेन स्टाफ है पूरी तरह तैयार, बस हां का इंतजार

Lockdown-4 में Metro शुरू करने के संकेत
DMRC स्टाफ पूरी तरह तैयार
CM Kejriwal ने लोगों से मांगी सलाह

May 13, 2020 / 03:02 pm

धीरज शर्मा

Delhi Metro will start in lockdown 4

लॉकडाउन के चौथे चरण में शुरू हो सकती है मेट्रो ट्रेन

नई दिल्ली। देशभर में चल रहे कोरोना संकट ( Corona Pandemic ) के बीच लॉकडाउन ( Lockdown ) का चौथा चरण भी नजदीक आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) ने मंगलवार को अपने संबोधन में लॉडाउन-4.0 ( Lockdown4.0 ) का ऐलान भी कर दिया है। इसके साथ ही अब हर तरफ लॉकडाउन-4 को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं। क्योंकि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में साफ कहा था कि लॉकडाउन-4 नए रंग-रूप और नए नियमों के साथ लागू किया जाएगा। हालांकि ये चौथा चरण कितने दिन का होगा इसका ऐलान अभी नहीं हुआ है।
इस बीच लॉकडाउन के चौथे चरण को लेकर सरकार की तैयारियों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। दरअसल दिल्ली ( Delhi ) सीएम अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal ) ने मंगलवार को लोगों से सुझाव मांगा कि चरण तीन के अंत के बाद किस क्षेत्र को लॉकडाउन में आसानी दी जानी चाहिए। इसके साथ ही मेट्रो ( Metro Train ) को चलाए जाने की भी संभावना जताई जा रही है।
पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज से खुश नहीं लोग, बताई पीछे की बड़ी वजह

दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने अपने हाउसकीपिंग और अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षित सुरक्षा मानदंडों का पालन करने के लिए प्रशिक्षित किया है ताकि जब भी सेवाओं को फिर से शुरू करने का आदेश दिया जाए, वे उन्हें अपना काम करने के लिए तैयार कर सकें।
आपको बता दें कि जब 22 मार्च को कोरोनवायरस महामारी के मद्देनजर जनता कर्फ्यू लगाया गया तब से ही दिल्ली मेट्रो बंद है।

DMRC ने एक ट्वीट में कहा, विशेष रूप से प्रशिक्षित हाउसकीपिंग स्टाफ को यात्री आंदोलन क्षेत्रों और एएफसी गेट्स, लिफ्ट और एस्केलेटर जैसे उपकरणों को साफ करने के लिए स्टेशनों में तैनात किया जाता है।
DMRC के एक वरिष्ठ अधिकारी से जब इस बारे में बता की तो उन्होंने बताया कि मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए फिलहाल अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक आदेश नहीं आया है।
60 वर्षीय शख्स ने शराब के लिए ली बेटे की जान, 33 साल पहले मां का भी कर चुका कत्ल

हालांकि उन्होंने ये भी कहा, कि हम खुद को तैयार रख रहे हैं, ताकि ऑर्डर आने के बाद परिचालन सुचारू रूप से शुरू हो सके। आपको बता दें कि लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई तक है।
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोरोनोवायरस के कुल मामलों की संख्या 7,639 हो गई, जिसमें 406 नए मामले थे, जबकि मृत्यु का आंकड़ा 86 हो गया।

Hindi News / Miscellenous India / लॉकडाउन-4.0 में शुरू होगी मेट्रो! DMRC ट्रेन स्टाफ है पूरी तरह तैयार, बस हां का इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो