बर्खास्त आईपीएस ने हनुमान-सीता पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, सोशल मीडिया पर हुई खिंचाई
बाढ़ आशंकित क्षेत्रों में 45 टीमों की तैनाती
एनडीआरएफ के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार बाढ़ आशंकित क्षेत्रों में 45 टीमों की तैनाती की गई है, जबकि आपदा के दौरान आपातकाली स्थति से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षण प्राप्त राहतकर्मियों को टीमों में जगह दी गई है। इसके साथ ही स्थानीय आपदा प्रबंधन के साथ-साथ मिलकर जागरुकता अभियान शुरू किया गया है। इन अभियानों का मेन फोकस स्कूलों व सार्वजनिक स्थानों पर रखा गया है। अभियान के अंतर्गत बाढ़ से निपटने या सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की ट्रेनिंग दी जा रही है। जानकारी के अनुसार बाढ़ संभावित क्षेत्रों से अभी तक 13,550 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।
बुराड़ी कांड के मृतकों की होगी साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी, जानें क्या है मौत के बाद दिमाग पढ़ने का तरीका
सबसे अधिक टीमें असम में
जानकारी के अनुसार एनडीआरएफ बाढ़ संभावित राज्यों में सबसे अधिक टीमें असम में तैनात की गई हैं। यहां 12 टीमों को लगाया गया है। जबकि गुजरात, जम्मू और कश्मीर, बिहार व उत्तराखंड में चार-चार टीमों को भेजा गया है। इसके साथ ही वेस्ट बंगाल व अरुणाचल में तीन-तीन टीमें लगाई गई हैं। जबकि पंजाब और दिल्ली में दो-दो टीमों को रखा गया है। बता दें कि मौसम विभाग ने कोंकण व गोव के इलाकों में सात जुलाई से लेकर नौ जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है।