माल्या के वकील ने इन समस्याओं का दिया हवाला
लंदन कोर्ट में सुनवाई के दौरान माल्या के वकील ने तर्क दिया था कि वहां रोशनी और साफ हवा की व्यवस्था नहीं है, जबकि भारत सरकार की तरफ से कहा गया कि वहां सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इन सब दलीलों के बीच कोर्ट ने कहा है कि बैरक नंबर 12 का वीडियो अगली सुनवाई पर कोर्ट में पेश किया जाए।
कई बड़ी हस्तियों को रखा जा चुका है बैरक नंबर 12 में
आपको बता दें कि जिस बैरक नंबर 12 में रहने के लिए विजय माल्या को आपत्ति है, वहां पर कई बड़ी-बड़ी हस्तियों को रखा जा चुका है। इसी 12 नंबर बैरक में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त, जिन्हें 1993 बम ब्लास्ट में शामिल होने के आरोप में सजा सुनाई गई थी। संजय दत्त के अलावा इस जेल में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री छगन भुजबल, शीना बोरा मर्डर केस के आरोपी पीटर मुखर्जी को भी रखा जा चुका है। इतना ही नहीं 26/11 के आतंकी हमले के एक मात्र जिंदा पकड़े गए आतंकी अजमल कसाब को भी इसी बैरक नंबर में रखा गया था। मौजूदा समय में इस बैरक में पीटर मुखर्जी को बंद किया हुआ है।
इन सुविधाओं से लैस है ऑर्थर जेल की बैरक नंबर 12
भारत सरकार ने लंदन कोर्ट में बैरक नंबर 12 की जो तस्वीरें रखी हैं, उससे पता चलता है कि ये वाली सेल कई सुविधाओं से लैस है। ज्यादातर इस सेल में हाई प्रोफाइल कैदियों को रखा जाता है, जिसे खतरे का सामना करना पड़ सकता है या जो दूसरों के लिए खतरा हो सकता है या फिर जेल प्रशासन के लिए खतरा हो सकता है। इस बैरक की संरचना ग्राउंड प्लस वन की है जिसमें हरेक फ्लोर पर आठ सेल बने हुए हैं। सभी सेल के अंदर अलग-अलग अटैच टॉयलेट, कपड़े धोने की जगह और खुले आंगन की व्यवस्था है। आम कैदियों के सेल में भारतीय शैली के शौचालय हैं लेकिन बैरक 12 के सेल में पाश्चात्य शैली के शौचालय (कॉमोड) की व्यवस्था है। यहां कैदियों को एक गद्दा, एक तकिया और एक बेडशीट के साथ-साथ एक मेलामाइन ग्लास, एक प्लेट और दो कटोरी दी जाती है जिसमें वो भोजन करते हैं और पानी पीते हैं।
सीसीटीवी से लैस है बैरक नंबर 12
इसके अलावा सेल को सीसीटीवी से लैस किया गया है। यहां सेल के अंदर और बाहर चौबीसो घंटे सुरक्षाकर्मी पहरेदारी देते हैं। कैदियों की 24 घंटे में चार बार खान-पान उपलब्ध कराया जाता है। सुबह 6 बजे से 7 बजे के बीच नाश्ता दिया जाता है, दोपहर में भोजन दिया जाता है, शाम में 4.30 बजे के करीब स्नैक्स दिया जाता है और शाम में 7 बजे रात का भोजन दिया जाता है। आपको बता दें कि भगोड़े कारोबारी के प्रत्यर्पण को लेकर लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट में सुनवाई हो रही है। कोर्ट ने फिलहाल माल्या को जमानत दे दी है। अब अगली सुनवाई 12 सितंबर को होगी।