scriptममता सरकार का केंद्र से आग्रह, राज्य में सभी लोगों के लिए टीके उपलब्ध कराए जाएं | Mamta government urges Center, make vaccines to all people in state | Patrika News
विविध भारत

ममता सरकार का केंद्र से आग्रह, राज्य में सभी लोगों के लिए टीके उपलब्ध कराए जाएं

Highlights

सीएम को लगता है कि कि राज्य के लोगों को मुफ्त में टीके लगवाने चाहिए।
पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में आज 3006 केंद्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत      की गई है।

Jan 16, 2021 / 06:09 pm

Mohit Saxena

mamta banerjee
नई दिल्ली। देश भर में शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत हो गई है। इसे लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भारत सरकार से अनुरोध किया है कि वे पर्याप्त संख्या में आपूर्ति करें। इससे न केवल फ्रंटलाइन श्रमिकों के लिए बल्कि राज्य के सभी लोगों के लिए टीके उपलब्ध कराए जाएं। सीएम को लगता है कि कि राज्य के लोगों को मुफ्त में टीके लगवाने चाहिए। जरूरत पड़ने पर राज्य वित्तीय भार वहन कर सकते हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1350402693903208450?ref_src=twsrc%5Etfw
गौरतलब है कि आठ माह के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शनिवार को भारत में कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोरोना टीकाकरण की शुरूआत हो गई। देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्‍सीनेशन अभियान का शुभारंभ कर दिया है। उन्‍होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में आज 3006 केंद्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।
गौरतलब है कि शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से देशभर में 3006 केंद्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। 3006 वैक्सीन केंद्रों पर तीन लाख हेल्थकेयर वर्करों को आज टीका लगेगा। ये विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है। पीएम मोदी ने टीकाकरण कार्यक्रम का उद्धाटन करते हुए कहा कि आज वो वैज्ञानिक वैक्सीन रिसर्च से जुड़े अनेकों लोग खास प्रशंसा के हकदार हैं। उन्होंने बीते बीते कई माह से से कोरोना के खिलाफ वैक्सीन बनाने में लगे हुए थे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ypy0y

Hindi News / Miscellenous India / ममता सरकार का केंद्र से आग्रह, राज्य में सभी लोगों के लिए टीके उपलब्ध कराए जाएं

ट्रेंडिंग वीडियो