करीब 30 मिनट की देरी से इस रिव्यू मीटिंग में पहुंचीं ममता बनर्जी ने चक्रवात से प्रभाव से जुड़े दस्तावेजों को केंद्र सरकार के अधिकारियों को सौंपा और फिर वहां से चली गईं। ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें दूसरी बैठकों में हिस्सा लेना है।
चक्रवात यास से प्रभावित राज्यों के लिए पीएम ने की 1000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा
बता दें कि पीएम मोदी ने चक्रवात यास से प्रभावित राज्यों के लिए 1000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की। पीएमओ ने कहा कि तत्काल प्रभाव से ओडिशा को 500 करोड़ रुपये दिए जाएंगे, जबकि बाकी के 500 करोड़ रुपये पश्चिम बंगाल और झारखंड को दिए जाएंगे।
घटना पर राजनीतिक बयानबाजी तेज
आपको बता दें कि ममता बनर्जी का बैठक में देरी से पहुंचने और फिर अधिकारियों को दस्तावेज सौंपकर चले जाने को लेकर सियासी गलियों में राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा की ओर से कहा गया है कि ममता बनर्जी ने जानबूझकर ऐसा किया ताकि पीएम मोदी को अपमानित कर सकें।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस घटना के बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि इस तरह टकराव का ये रुख राज्य या लोकतंत्र के हित में नहीं है। सीएम और अधिकारियों द्वारा गैर-भागीदारी संवैधानिकता या कानून के शासन के अनुरूप नहीं है।
राहुल का हमला: कोविड की दूसरी लहर के लिए PM जिम्मेदार, तीसरी, चौथी और 5वीं लहर का आना तय
वहीं केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने लिखा कि पश्चिम बंगाल का आज का घटनाक्रम स्तब्ध करने वाला है। मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री व्यक्ति नहीं संस्था है। दोनों जन सेवा का संकल्प और संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ लेकर दायित्व ग्रहण करते हैं। आपदा काल में बंगाल की जनता को सहायता देने के भाव से आए हुए प्रधानमंत्री के साथ इस प्रकार का व्यवहार पीड़ादायक है। जन सेवा के संकल्प व संवैधानिक कर्तव्य से ऊपर राजनैतिक मतभेदों को रखने का यह एक दुर्भाग्यपूर्ण उदहारण है, जो भारतीय संघीय व्यवस्था की मूल भावना को भी आहत करने वाला है।
इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी आहत करने वाली घटना बताया। उन्होंने कहा कि पीएम की बैठक से ममता की अनुपस्थिति संवैधानिक नीति और सहकारी गठबंधन के लिए एक झटका थी।
ममता ने कहा- पीएम से की मुलाकात
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर ममता बनर्जी ने कहा है कि दीघा रवाना होने से पहले उन्होंने पीएम मोदी को जमीनी स्थिति से अवगत कराया। ममता ने कहा कि हिंगलगंज और सागर में समीक्षा बैठक करने के बाद मैं कलाईकुंडा में पीएम से मिली और उन्हें पश्चिम बंगाल में चक्रवात के बाद की स्थिति से अवगत कराया।