scriptCOVID-19 के मामले में Maharashtra ने China को पीछे छोडा, मरीजों की संख्या 85 हजार के पार | Maharashtra overtakes China in case of Coronavirus Case | Patrika News
विविध भारत

COVID-19 के मामले में Maharashtra ने China को पीछे छोडा, मरीजों की संख्या 85 हजार के पार

India में Coronavirus संक्रमण का आंकड़ा रविवार को 10 हजार के पास पहुंचा
Maharashtra Coronavirus के मरीजों के मामले में चीन से भी आगे निकल गया है

 

Jun 07, 2020 / 10:43 pm

Mohit sharma

COVID-19  के मामले में Maharashtra ने China को पीछे छोडा, मरीजों की संख्या 85 हजार के पार

COVID-19 के मामले में Maharashtra ने China को पीछे छोडा, मरीजों की संख्या 85 हजार के पार

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) का संक्रमण तेजी के साथ फैलता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ( Health Department ) के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus in Maharashtra ) संक्रमण का दैनिक आंकड़ा रविवार को 10 हजार के पास पहुंच गया, जिसके बाद से यहां कोविड-19 ( COVID-19 ) संक्रमण से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2.46 लाख से अधिक हो गई है। वहीं, देश का सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र कोरोना वायरस ( Coronavirus Outbreak ) के मरीजों के मामले में चीन ( Coronavirus in China ) से भी आगे निकल गया है। महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर तीन हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव ( Corona positive )
पाए गए हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र में अब कोविड—19 के मरीजों की संख्या 85 हजार के पार हो चुकी है।

Noida में Pregnant woman की मौत पर चढ़ा सियासी पारा, मामले की जांच को कमेटी गठित

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में एक ही दिन में कोरोना वायरस के 3007 नए मामलों की पुष्टि हई है। इस आंकड़ों के साथ राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 85975 हो गई है। जबकि चीन में कोरोना के अब तक 83036 मामले ही सामने आए हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर कोरोना से 91 लोगों की मौत हुई है। जबकि कोरोना के 1924 और मरीजों को हॉस्पिटलों से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 39314 हो गई है। हालांकि महाराष्ट्र में अभी भी कोरोना के 43591 एक्टिव मामले हैं।

अगर अकेले मुंबई की बात करें तो यहां कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले पाए गए हैं। पिछले 14 घंटे में ही मुंबई में कोरोना के 1420 नए केस निकलकर आए हैं। इसके साथ ही रविवार को मुंबई में कोरोना के मरीजों की संख्या 48774 हो गई है। मुंबई में कोरोना से अब तक 61 लोगों की जान जा चुकी है।

 

Hindi News / Miscellenous India / COVID-19 के मामले में Maharashtra ने China को पीछे छोडा, मरीजों की संख्या 85 हजार के पार

ट्रेंडिंग वीडियो