JP Nadda बोले- Kerala में तेजी से बढ़ रही BJP, ‘gold smuggling case’ में राज्य सरकार पर उठाए सवाल
राज्य में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण से महाराष्ट्र सरकार चिंतित है, जिसके लिए कुछ जरूरी व गंभीर कदम उठाए गए हैं। इसी क्रम में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने हाल ही में राज्य में रेमडेसिवीर (remdesivir) और तोसलिजुमाब (tocilizumab) दवाओं की कमी को लेकर एफडीए अधिकारियों और मुंबई पुलिस के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान अनिल देशमुख ने रेमडेसिवीर की कालाबाजारी रोकने सख्त कदम उठाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इसके लिए एफडीए और पुलिस मिलकर कार्रवाई करेंगे। अनिल देशमुख ने कहा कि बावजूद इसके अगर कोई कोरोना वायरस की दवाओं की कालाबाजारी या इस धंधे में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही महाराष्ट्र के फूड एंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन मंत्री राजेंद्र शिंगने ने भी रेमडेसिवीर और तोसलिजुमाब के अभाव और कालाबाजारी की शिकायतों पर मुंबई में औचक निरीक्षण शुरू किया है। एफडीए मंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस दवाओं की कमी और कालाबाजारी से निपटने के लिए योजना बनाई गई है। इसके लिए आधार कार्ड को अनिवार्य किया गया है।