scriptमहाराष्ट्र : ATS दफ्तर पहुंची NIA , अपने कब्जे में लेगी सचिन वाझे की वॉल्वो कार | Maharashtra: NIA arrives at ATS office, will take the Volvo car of Sachin Vazhe | Patrika News
विविध भारत

महाराष्ट्र : ATS दफ्तर पहुंची NIA , अपने कब्जे में लेगी सचिन वाझे की वॉल्वो कार

सचिन वाझे मामले में जहां उद्धव सरकार चारों तरफ से घिर गई है वहीं एनआईए ने इस मामले में अपनी जांच तेज कर दी है।

Mar 28, 2021 / 02:57 pm

Dhirendra

sachin vaze and volv car

ठाणे एटीएस के दफ्तर राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम पहुंची।

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर से बाहर विस्फोटक बरामद होने और मनसुख हिरेन मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम इस समय ठाणे एटीएस के दफ्तर में हैं। जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम सचिन वाझे की वॉल्वो कार को अपने कब्जे में लेगी।
एटीएस ने वॉल्वो कार 23 मार्च को अपने कब्जे में ली थी

इससे पहले मनसुख हिरेन मामले की जांच में जुटी महाराष्ट्र एटीएस ने 23 मार्च सचिन वाझे की वॉल्वो कार अपने कब्जे में ली थी। एटीएस वॉल्वो कार को दमन से लेकर आई थी। तब से वॉल्वो कार ठाणे एटीएस के पास है। बताया जा रहा है आज इस कार को एनआईए अपने कब्जे में लेने के लिए इस समय ठाणे एटीएस के दफ्तर में है।
सियासी दबाव में उद्धव सरकार

बता दें कि एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन की हत्या को लेकर महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार चारों तरफ से घिरी हुई है। रविवार को उद्धव सरकार ने परमबीर सिंह की चिट्ठी की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से कराने का फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले से इस का सच सामने आने की उम्मीद बढ़ी है।

Hindi News / Miscellenous India / महाराष्ट्र : ATS दफ्तर पहुंची NIA , अपने कब्जे में लेगी सचिन वाझे की वॉल्वो कार

ट्रेंडिंग वीडियो