scriptMaharashtra : स्कॉर्पियो मालिक मनसुख की मौत में नया मोड़, ATS ने दर्ज किया हत्या का मामला | Maharashtra : New turn in death of Scorpio owner Mansukh, ATS registers murder case | Patrika News
विविध भारत

Maharashtra : स्कॉर्पियो मालिक मनसुख की मौत में नया मोड़, ATS ने दर्ज किया हत्या का मामला

Breaking :

एटीएस ने मनसुख हिरेन की हत्या की आशंका को अभी तक खारिज नहीं किया।
मनसुख हिरेन की डेडबॉडी पर जख्मों के निशान मिले हैं।

Mar 08, 2021 / 10:52 am

Dhirendra

mansukh hiren murder

मनसुख की मौत मामले में एटीएस ने हत्या का मामला दर्ज किया।

नई दिल्ली। हाल ही में देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों से लदी स्कॉर्पियो मिलने के बाद वाहन के मालिक मनसुख हिरेन की हत्या हुई थी। अब उसी मनसुख की मौत ने नया मोड़ ले लिया है।
एटीएस की जांच जारी

हत्या के इस मामले में महाराष्ट्र सरकार की ओर से ATS की जांच जारी है। एटीएस ने इस मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। बता दें कि मनसुख की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुदकुशी का दावा किया गया था।
मनसुख की डेडबॉडी पर मिले जख्मों के निशान

एटीएस जांच में शामिल अधिकारियों ने मनसुख हिरेन की हत्या की आशंका को पूरी तरह खारिज नहीं किया है। जानकारी के मुताबिक मनसुख की डेडबॉडी पर जख्मों के निशान मिले हैं। एटीएस टीम पूरी घटना को समझने के बाद क्राइम सीन भी रिक्रिएट करने की तैयारी में जुटी है। ये जानने की कोशिश होगी कि मनसुख पानी में गिरे होंगे या उन्हें फेंका गया।

Hindi News / Miscellenous India / Maharashtra : स्कॉर्पियो मालिक मनसुख की मौत में नया मोड़, ATS ने दर्ज किया हत्या का मामला

ट्रेंडिंग वीडियो