राज्य सरकार के राहत और पुनर्वास विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि भारी बारिश और भूस्खलन के चलते 112 लोगों तथा 3221 पशुओं की मृत्यु हो चुकी है, 53 लोग घायल हुए हैं और 99 अभी भी लापता हैं। विभाग के अनुसार शनिवार (24 जुलाई) की रात 9.30 बजे तक लगभग 1 लाख 35 हजार लोगो को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से सुरक्षित निकाल लिया गया है।
एनडीआरएफ ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में 26 टीमें मुंबई, ठाणे, रत्नागिरी, पालघर, रायगढ़, सांगली, सिंधु दुर्ग तथा कोल्हापुर में बचाव कार्य कर रही हैं। राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए इन टीमों के अलावा 8 अन्य टीमों को भी एयरलिफ्ट कर मौके पर पहुंचाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर भूस्खलन के साथ-साथ बिल्डिंग ढहने की भी खबरें सामने आई हैं। इन घटनाओं में भी जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। हालांकि समय रहते राहत कार्य शुरू करने से काफी लोगों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया है। आम जनता के नुकसान को देखते हुए राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार ने भी मृतकों तथा घायलों के परिवारों को सहायता राशि देने की घोषणा की है।