scriptCOVID-19: दंपति ने कोरोना से जीती जंग, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद बयां की कहानी | Maharashtra: Corona infected couple discharge from hospital recovered | Patrika News
विविध भारत

COVID-19: दंपति ने कोरोना से जीती जंग, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद बयां की कहानी

भारत में कोरोना वायरस का आंकड़ा 600 के पार
दुनिया भर में कोरोना के 379,000 से अधिक केस

Mar 25, 2020 / 10:19 pm

Mohit sharma

n.png

,,

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। भारत में ( Coronavirus in india ) यह आंकड़ा 600 के पार पहुंच गया है।

वहीं, अगर वैश्विक लेवल की बात करें तो दुनिया भर में कोरोना ( Coronavirus Outbreak ) के 379,000 से अधिक केस पाए गए हैं। हालांकि एक लाख से उपर लोग ठीक हौकर अपने घरों को भी लौट गए हैं।

ऐसा ही केस महाराष्ट्र में सामने आया है। दरअसल, महाराष्ट्र में कोरोना ( Coronavirus in Maharashtra )
के संक्रमण में आई एक दंपति पूरी तरह ठीक हो गई है।

आज यानी बुधवार को उनके पूरी तरह से ठीक होने की पुष्टि हुई है।

बड़ी खबर: जानें मोदी सरकार को अचानक क्यों बंद करना पड़ा भारतीय सेना का मुख्यालय?

a1_2.png

स्वाथ्य विभाग को क्लीन चिट मिलने के बाद दंपत्ति ने एक वीडियो के माध्यम से अपनी पूरी कहानी बयां की है। वीडियो में दंपत्ति ने बताया कि दुबई यात्रा के दौरान उनको कोरोना वायरस संक्रमण हुआ था।

जिसके डॉक्टरों ने उनको हॉस्पिटल में भर्ती कर आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया था।

दंपति ने बताया कि हॉस्पिटल (Hospital) से डिस्चार्ज किए जाने से पहले उनका तीन-तीन बार टेस्ट किया गया।

कोरोना वायरस: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बड़ी सीख, जाने कैसे पढ़ाया सोशल डिस्टेन्सिंग का पाठ

 

y_1.jpg

दंपति ने बताया कि वो 24 फरवरी से 29 फरवरी तक दुबई (Dubai) में थे। दुबई से वापसी के समय ही उनको बीमारी के लक्षण दिखाई दिए।

जिसके बाद उन्होंने अपने फैमिली डॉक्टर से चेकअप कराया, जिसने उनको नायडू हॉस्पिटल (Naidu Hospital) भेजा दिया।

नायडू हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उनको क्वारेंटाइन (Quarantine) कर दिया। इस दौरान डॉक्टर लगातार निगरानी कर रहे थे।

Coronavirus: लॉकडाउन के बाद मोदी सरकार ने फिर लिया बड़ा फैसला, NPR अनिश्चितकाल तक लगाई रोक

Hindi News / Miscellenous India / COVID-19: दंपति ने कोरोना से जीती जंग, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद बयां की कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो