बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस ( Corona virus in maharashtra ) के नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद यह संख्या बढ़कर 10 हो गई है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ( Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray ) में पुष्टि करते हुए बताया कि पुणे के आठ मामलों समेत राज्य में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के अब तक 10 केस सामने आ चुके हैं।
कांग्रेस छोड़ने से 3 दिन पहले मल्लिकार्जुन खड़गे की हुई थी ज्योतिरादित्य से बात, दिया था यह सुझाव
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में इससे पहले मंगलवार को तीन और लोगों में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) की पहचान हुई थी। ये तीनों ही व्यक्ति कोरोनो संक्रमित उन दो लोगों के संपर्क में आए थे, जिनकी पुष्टी एक दिन पहले ही हुई थी।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस ( Corona virus in maharashtra ) के बढ़ते मरीजों की संख्या से चिंतित मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की।
बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना वायरस से निपटने को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की।
संसद Live: दिल्ली हिंसा पर अमित शाह का जवाब- पुलिस 36 घंटे के अंदर पाया दंगों पर काबू
उद्धव ठाकरे ने राज्य में स्कूल कॉलेज की छुट्टी करने का भी संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि अभी राज्य में दसवीं क्लास की परीक्षा चल रहे हैं, जो आने वाले दो दिनों के भीतर निपट जाएंगे। जिसके बाद आवश्यक्ता पड़ी तो स्कूल कॉलजों को भी बंद रखा जाएगा।
आपको बता दें कि सोमवार को हाल ही में दुबई से पुणे लौटे एक व्यक्ति और एक महिला के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं।
भाजपा में शामिल होते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिला गिफ्ट, राज्यसभा उम्मीदवार के लिए नाम घोषित
ज्योतिरादित्य सिंधिया पर राहुल गांधी का बड़ा बयान— उनके लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले थे
पुणे के जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परिवार ने मुंबई एयरपोर्ट से पुणे तक जिस वाहन में यात्रा की, उसके ड्राइवर में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।