विविध भारत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या हुई 10, CM उद्धव ने बुलाई बैठक

भारत में बढ़ती जा रही कोरोना वायरस संक्रमित लोगों को तदाद
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर हुई 10

Mar 11, 2020 / 10:21 pm

Mohit sharma

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या हुई 10

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) संक्रमित लोगों को तदाद लगातार बढ़ती जा रही है।

बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस ( Corona virus in maharashtra ) के नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद यह संख्या बढ़कर 10 हो गई है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ( Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray ) में पुष्टि करते हुए बताया कि पुणे के आठ मामलों समेत राज्य में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के अब तक 10 केस सामने आ चुके हैं।

कांग्रेस छोड़ने से 3 दिन पहले मल्लिकार्जुन खड़गे की हुई थी ज्योतिरादित्य से बात, दिया था यह सुझाव

 

https://twitter.com/hashtag/coronavirus?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में इससे पहले मंगलवार को तीन और लोगों में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) की पहचान हुई थी। ये तीनों ही व्यक्ति कोरोनो संक्रमित उन दो लोगों के संपर्क में आए थे, जिनकी पुष्टी एक दिन पहले ही हुई थी।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस ( Corona virus in maharashtra ) के बढ़ते मरीजों की संख्या से चिंतित मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की।

बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना वायरस से निपटने को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की।

संसद Live: दिल्ली हिंसा पर अमित शाह का जवाब- पुलिस 36 घंटे के अंदर पाया दंगों पर काबू

 

https://twitter.com/hashtag/Coronavirus?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

उद्धव ठाकरे ने राज्य में स्कूल कॉलेज की छुट्टी करने का भी संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि अभी राज्य में दसवीं क्लास की परीक्षा चल रहे हैं, जो आने वाले दो दिनों के भीतर निपट जाएंगे। जिसके बाद आवश्यक्ता पड़ी तो स्कूल कॉलजों को भी बंद रखा जाएगा।

आपको बता दें कि सोमवार को हाल ही में दुबई से पुणे लौटे एक व्यक्ति और एक महिला के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं।

भाजपा में शामिल होते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिला गिफ्ट, राज्यसभा उम्मीदवार के लिए नाम घोषित

https://twitter.com/hashtag/Coronavirus?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर राहुल गांधी का बड़ा बयान— उनके लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले थे

पुणे के जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परिवार ने मुंबई एयरपोर्ट से पुणे तक जिस वाहन में यात्रा की, उसके ड्राइवर में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

Hindi News / Miscellenous India / महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या हुई 10, CM उद्धव ने बुलाई बैठक

लेटेस्ट विविध भारत न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.