स्वतंत्रता दिवस: पीएम मोदी ने भाषण में पहली बार किया दलित शब्द का इस्तेमाल, इन मुद्दों का भी किया जिक्र इंदिरा गांधी से की थी इस अधिकार की मांग 1974 में इस करुणानिधि ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के तौर पर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को दिल्ली में इस बारे में अलग मापदंड का हवाला देते हुए पत्र लिखा था। करुणानिधि ने कहा था कि गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति झंडा फहराते हैं और स्वाधीनता दिवस पर प्रधानमंत्री ऐसा करते हैं। उन्होंने इंदिरा गांधी से कहा था कि मुख्यमंत्रियों को भी स्वाधीनता दिवस पर तिरंगे को फहराने का अवसर मिलना चाहिए।
केजरीवाल को आशुतोष का इस्तीफा मंजूर नहीं, बोले- इस जन्म में नहीं होगा स्वीकार केंद्र ने मानी थी करुणानिधि की सलाह करुणानिधि की सलाह को केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया था और इसे लागू करने के लिए सभी राज्य सरकारों को सूचित कर दिया गया। इसी के साथ इस नई परंपरा की बुनियाद रखी गई। इस तरह परंपरा को शुरू कराने का श्रेय दक्षिण भारत की सियासत के भीष्म पितामह कहे जाने वाले करुणानिधि को जाता है। उल्लेखनीय है कि करीब हफ्ते भर पहले ही उनका चेन्नई में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। द्रविड़ आंदोलन के दिग्गज नेता रहे इस शख्स के जाने से तमिलनाडु की सियासत में एक युग का अंत हो गया है।