भारत मौसम विज्ञान विभाग ( IMD ) के मुताबिक पूर्वोत्तर भारत के अलावा पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, ओडिशा के तटीय क्षेत्र और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के पास थोड़ी देर के लिए चंद्र ग्रहण का नजारा दिखने की संभावना है।
चंद्र ग्रहण दिखाई देने की वक्त की बात करें तो इसकी शुरुआत दोपहर 3 बजकर 15 मिनट से होगी, जबकि शाम छह बजकर 23 मिनट पर समाप्त भी हो जाएगा। खास बात यह है कि ग्रहण पूर्ण चरण शाम 4 बजकर 39 मिनट पर होगा, जो शाम चार बजकर 58 मिनट तक रहेगा।
आईएमडी के मुताबिक ग्रहण देश के जिस इलाके में सबसे ज्यादा देर के लिए दिखेगा वो है पोर्ट ब्लेयर। यहां चंद्रग्रहण शाम 5 बजकर 38 मिनट से 45 मिनट तक के लिए देखा जा सकता है। जो भारत में ग्रहण का सबसे अधिक समय होगा।
यह पुरी और मालदा से भी शाम 6 बजकर 21 मिनट से देखा जा सकता है, लेकिन यहां नजारा सिर्फ 2 मिनट के लिए दिखेगा। नहीं होगा चंद्रग्रहण का सूतक काल
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, ग्रहण का सूतक काल ग्रहण के 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है, लेकिन यह एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण है, भारत में यह दिखाई भी नहीं पड़ेगा। ऐसे में इस ग्रहण का कोई सूतक काल नहीं होगा।
– ग्रहण के दौरान अन्न जल ग्रहण नहीं करना चाहिए।
– चंद्र ग्रहण के दौरान स्नान नहीं करना चाहिए, ग्रहण खत्म होने के बाद या इससे पहले स्नान कर लें।
– ग्रहण को कभी भी खुली आंख से नहीं देखें।