यह है बड़ी वजह
बालाजी के दर्शन भक्तों के लिए क्यों बंद रहेंगे इसके पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल तिरुमाला के भगवान वेंकटेश्वर मंदिर परिसर में हर 12 साल में एक विशेष पूजा अर्चना होती है। ये पूजा काफी बड़ी और खास होती है। हालांकि अब तक इस विशेष पूजा के दौरान मंदिर परिसर को कभी बंद नहीं किया गया था, लेकिन पिछले कुछ सालों में बालाजी के भक्तों में लगातार इजाफा हुआ है। खास तौर पर इन दिनों काफी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगता है। ऐसे में तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम् बोर्ड ने सुरक्षा और विशेष पूजा में किसी तरह की परेशानी न हो, इस लिहाज से इस बार श्रद्धालुओं के प्रवेश को रोकने का फैसला लिया है।
इन तिथियों पर बंद रहेगा मंदिर
बोर्ड के फैसले के मुताबिक तिरुमाला मंदिर को 11 से 16 अगस्त तक यानी पूरे 6 दिन भक्तों के लिए बंद रखा जाएगा। आपको बता दें इस बीच 15 अगस्त बुधवार को है। ऐसे में शनिवार यानी 11 अगस्त से लेकर 16 अगस्त के बीच दो छुट्टियां ले ली जाएं तो पूरे पांच दिन छुट्टियों के मिल रहे हैं। ऐसे में कई परिवार इन दिनों में घूमने की योजना बनाते हैं। इनमें देवस्थान भी शामिल होते हैं। अगर आप भी तिरुमाला जाने का मन बना रहे हैं। इन तिथियों का विशेष ध्यान रखें।
अब तक के इतिहास में नहीं बंद किया मंदिर
जानकारों की माने तो वजह कोई भी रही हो, पूजा कोई भी हो तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शनों के लिए कभी मंदिर को इतने समय के लिए बंद नहीं किया गया। ऐसा पहली बार हो रहा है कि इस धार्मिक क्रिया के दौरान श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है।
इस प्राचीन मंदिर के गर्भ गृह के ढांचे में मामूली बदलाव के लिए अष्टबंधना बालल्या महासमप्रोक्षण धार्मिक अनुष्ठान किया जाता है। तिरुमाला तिरुपति देवास्थानम् बोर्ड (टीटीडी) के अध्यक्ष पुट्टा सुधाकर यादव की माने तो इस बार बोर्ड ने श्रद्धालुओं के प्रवेश को रोकने का मन बनाया है।
आपको बता दें कि हर दिन करीब 70 हजार श्रद्धालु इस मंदिर में आते हैं। वर्तमान में करीब 50 हजार श्रद्धालु ऐसे हैं, जो मंदिरों में निशुल्क दर्शन कर सकते हैं। अब इस संख्या को बढ़ाकर डेढ़ लाख तक पहुंचाए जाने का प्रयास किया जा रहा है।