बता दें कि ये खास शादी का कार्ड पूरे शहर में लोगों को बांटा जा रहा है। लेकिन जब लोग शादी का कार्ड खोलकर दूल्हा-दूल्हन का नाम देख रहे हैं तो उनके होश उड़ जा रहे हैं। लेकिन बवाल सिर्फ इतना ही नहीं है, आपको जानकर हैरानी होगी कि कार्ड में शादी को लेकर सभी जानकारियां भी पौराणिक टाइप की दी गई हैं। शादी 14 फरवरी की बताई जा रही है। इसी दिन
महाशिवरात्रि भी है, इसके साथ ही
वैलेंटाइन डे भी है। जबकि भगवान शिव और मां पार्वती की शादी का संगीत समारोह 13 फरवरी की शाम 7 बजे किया जाएगा।
शादी के कार्ड की मानें तो भगवान शिव की यह प्रतीकात्मक बारात सिद्धपीठ मठ से निकलेगी और सिवनी के छिंदवाड़ा चौक तक जाएगी। जानकारी के मुताबिक इस भव्य शादी समारोह में भगवान शिव की बारात में तमाम देवी-देवताओं के साथ-साथ दुनियाभर के भूत-प्रेत भी शामिल होंगे। बाकि की सभी जानकारी आप इस शादी के कार्ड में ही देख सकते हैं। बताते चलें कि भगवान शिव और मां पार्वती की शादी का यह कार्ड काफी तेज़ी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जिसे अब तक हज़ारों लोग शेयर कर चुके हैं।