इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस (
coronavirus ) के संक्रमण से उबरने की दर दिल्ली में सबसे ज्यादा है। हमारी सरकार कोरोना महामारी से दिल्ली को जल्द से जल्द निजात दिलाने का प्रयास कर रही है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछला हफ्ता दिल्ली वालों के लिए पहले के कुछ हफ्तों से थोड़ा बेहतर रहा। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते हफ्ते में कम संख्या में कोरोना के मामले सामने आए। कम मौतें हुईं और कई लोग इलाज के बाद घर वापस लौट गए।
सीएम केजरीवाल ( CM Kejriwal ) ने एक आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से 7वें सप्ताह में 850 मामलों की रिपोर्ट किए गए थे। वहीं 8वें सप्ताह में पिछले सप्ताह 622 मामलों की रिपोर्ट की गई थी। 7वें सप्ताह में 21 लोगों की मौत हो गई जबकि पिछले सप्ताह 9 लोगों की मौत हुई। 7वें सप्ताह में 260 ठीक होकर घर चले गए वहीं 8वें सप्ताह में 580 लोग ठीक होकर अपने घर चले गए।
तमिलनाडु में नहीं थमा कोरोना का कहर, चेन्नई में बने 100 से ज्यादा हॉटस्पॉट उन्होंने कहा कि मैंने एक सप्ताह पहले कहा था कि दिल्ली में लॉकडाउन जारी रहेगा और इसमें कोई रियायत नहीं दी जाएगी। अब हम एक रियायत देने जा रहे हैं। शुक्रवार को केंद्र सरकार ( Central Government ) ने कुछ तरह की दुकान खोलने का आदेश दिया है। हम उस आदेश को लागू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ज़रूरी सेवाओ को कोई नहीं छेड़ रहा।
साथ ही उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि मल्टी ब्रांड और सिंगल ब्रांड शॉपिंग मॉल नहीं खुलेंगे। उन्होंने कहा कि रिहाइशी इलाकों में कुछ दुकानें खुलेंगी। स्टैंड अलोन दुकानें खुलेंगी।
मन की बात: PM मोदी ने लोगों से अति आत्मविश्वास में न आने की सलाह देते हुए कही 10 खास बातें केजरीवाल ने साफतौर पर कहा कि सुरक्षा को देखते हुए कंटेनमेंट एरिया में अभी कोई दुकान नहीं खुलेंगी। इसके अलावा 3 मई तक कोई इजाजत नहीं दे रहे हैं। इसके अलावा हम 3 मई के बाद ही कोई निर्णय लेंगे।