प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने मंगलवार को एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान राष्ट्र के नाम संबोधन देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सभी नागरिक, कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के खिलाफ लड़ाई में जुटे चिकित्सकों, पुलिस, सफाई कर्मियों आदि का सम्मान करें।
प्रधानमंत्री मोदी ने देश को इस घातक वायरस से बचाने के लिए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के इलाज में जुटो डॉक्टरों, नर्सों, पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों की सरहाना कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कोरोना मरीजों की सेवा में जुटे लोगों को कोरोना योद्धा व कर्मवीर नाम दिए हैं। इससे पहले भी 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन पीएम मोदी ने इन कोरोना योद्धाओं के सम्मान में देशवासियों से ताली व थाली बजाने की अपील की थी।
जिसके बाद पीएम मोदी की अपील पर पूरे देश ने सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए अपने घरों की छतों व बॉलकनी पर आकर इन कर्मवीरों का तालियों से स्वागत किया था।
लॉकडाउन—2: पीएम मोदी ने दिया कोरोना से बचाव का मंत्र— न लांघें सामाजिक दूरी की लक्ष्मण रेखा
लॉकडाउन 2.0: प्रधानमंत्री मोदी की अपील— किसी को नौकरी से न निकालें
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पूरी ईमानदारी के साथ पालन करने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप जरूर डाउनलोड करें।
दूसरों को भी यह ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया जाए। प्रधानमंत्री मोदी ने पांचवीं बात को लेकर कहा कि जितना हो सके गरीब परिवार की देखरेख करें।
उनके भोजन का प्रबंध करें। छठीं बात कि आप अपने व्यवसाय, उद्योग में अपने लोगों के साथ संवेदना करें। किसी को नौकरी से न निकालें।