इसके साथ ही दिल्ली कोरोना ऐप में अस्पतालों को बेड की उपलब्धता के आधार पर लाल, पीले और हरे रंग में दर्शाया गया है। ग्रीन रंग वाले अस्पतालों में पर्याप्त बेड और रेड रंग वाले अस्पतालों में कम बेड वाले हैं। येलो रंग वाले अस्पतालों को बेड के वेटिंग श्रेणी में रखा गया है। दिल्ली सरकार ने कोरोना ऐप ( Corona App ) में 105 अस्पतालों के लोकेशन और फोन नंबर जोड़ें हैं।
Delhi: अमित शाह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक खत्म, अगले 2 दिनों में कोरोना टेस्टिंग होगी दोगुनी अब जब भी कोई मरीज दिल्ली कोरोना ऐप पर अस्पताल के नाम पर क्लिक करेगा तो बेड उपलब्ध वाले अस्पतालों का फोन नंबर, मैप और लोकेशन पॉप अप हो जाएगा। रविवार को शाम को 56 अस्पताल हरे रंग, 25 पीले और 27 लाल रंग कटेगरी के थे।
वर्तमान में कोविद-19 मरीजों के लिए दिल्ली 9,647 बेड उपलब्ध हैं। दिल्ली सरकार की 20 जून तक बेड की संख्या बढ़ाकर 15 हजार करने की है। अगले महीने के अंत तक सरकार कोविद-19 बेड की संख्या ( Bed Numbers ) डेढ़ लाख तक करने की कोशिश में जुटी है।
भारत में Coronavirus महामारी नवंबर में चरम पर होगी : ICMR इस लक्ष्य को हासिल करने लिए स्टेडियम और बैंक्वेट हॉलों (Stadiums and Banquet Halls ) में अस्थायी अस्पताल बनाए जा सकते हैं। ताकि अधिक से अधिक मरीजों को प्रभावी इलाज हो सके।