scriptशराब की दुकानें खुलने से पहले लगी लंबी कतारें, कहीं की आरती तो कहीं तालियों से दुकानदार का स्वागत | Liquor shops open in many state long cue on roads in lockdown 3 | Patrika News
विविध भारत

शराब की दुकानें खुलने से पहले लगी लंबी कतारें, कहीं की आरती तो कहीं तालियों से दुकानदार का स्वागत

Lockdown-3 में खुलीं Wine Shops
देशभर में लोगों ने सुबह से ही लगा ली लंबी कतारें
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शराब खरीदने की दिखी बेताबी

May 04, 2020 / 01:35 pm

धीरज शर्मा

Liquor Shops open

लॉकडाउन 3 में खुलीं शराब दुकानें, लंबी कतारों में खड़े लोग कर रहे अपनी बारी का इंतजार

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संकट ( Corona Crisis ) के बीच केंद्र सरकार ( Central Government ) ने लॉकडाउन ( Lockdown ) के तीसरे चरण में कई चीजों में बड़ी राहत दी है। इन्हीं में से एक है शराब की दुकानें ( Wine Shop )। जी हां शराब की दुकानों को तीसरे चरण में खोलने की इजाजत दे दी गई है। इसके साथ ही शराब को लेकर देशभर में ऐसी बेताबी देखने को मिली है कि लोगों ने दुकानें खुलने से पहले ही लंबी कतारें लगा लीं। कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश के ज्यादा हिस्सों में बड़ी संख्या में लोग शराब की दुकानों के बाहर कतारबद्ध दिखाई दिए।
कहीं शराब की दुकान खोलते हुए लोगों ने तालियां बजाकर दुकानदार का स्वागत किया तो कहीं आरती करके शराब की दुकान खोलते हुए दुकानदार खुद नजर आए।

बेटी में बसती थी कर्नल आशुतोष शर्मी की दुनिया, साथियों से साझा करते थे उसके साथ बिताए पल और प्रॉमिस
https://twitter.com/kamaljitsandhu/status/1257168047887888384?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/abhishekmadan/status/1257167788277297154?ref_src=twsrc%5Etfw
शराब को लेकर बेताबी का आलम ये था कि कई इलाकों में देर रात और अल सुबह से ही लोगों ने सड़कों पर डेरा जमा लिया था। हालांकि कुछ जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए देखा गया लेकिन कुछ जगहों पर सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ा दी गईं।
आपको बात दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ( MHA ) ने साफ निर्देश दिए हैं कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing ) का पूरा ख्याल रखा जाए।

https://twitter.com/hashtag/WineShop?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/Pushkar2529/status/1257182418303250432?ref_src=twsrc%5Etfw
सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लगाए बैरिकेड
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए दुकानों के बाहर बैरिकेड्स लगाए गए हैं और लोगों के दूर-दूर खड़े होने के लिए पेंट से निशाना भी बनाए गए हैं। कोशिश यह है कि दुकान पर आने वाले लोग कोरोना की महामारी से बचे रहें।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कहीं लोहे की तो कहीं लकड़ी की बैरिकेडिंग की गई है। जगह-जगह पुलिस भी तैनात की गई है कि इस दौरान स्थिति ना बिगड़े और कोरोना संक्रमण ना फैले।
https://twitter.com/vikasshetty/status/1257183355499687936?ref_src=twsrc%5Etfw
कर्नाटक के बेंलगूरु में लोगों में शराब खरीदने को लेकर दिखी बेताबी। वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह लोग लाइन लगाकर दुकान खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

https://twitter.com/AboutIndia?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/iamKavithaRao/status/1256988735603748864?ref_src=twsrc%5Etfw
बांगरपेट इलाके में एक व्यक्ति हाथ में नारियल लेकर शराब की दुकान के बाहर किसी तरह की पूजा कर रहा है।
https://twitter.com/ArvindKejriwal?ref_src=twsrc%5Etfw
राजधानी दिल्ली में भी सुबह से ही लोगों में शराब खरीदने को लेकर बेताबी देखने को मिली। दिल्ली के सभी जिले रेड जोन में हैं, इसके बावजूद दुकानें खोली गई हैं। दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों को दूर-दूर खड़े होने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जमीन पर मार्किंग भी गई है।
https://twitter.com/OfficeofUT?ref_src=twsrc%5Etfw
महाराष्ट्र में शराब की दुकानें खोली गई हैं। हालांकि देश में सबसे ज्यादा कोरोना के केस महाराष्ट्र से ही सामने आ रहे थे। बावजूद इसके उद्धव सरकार ने खराब की दुकानें खोली हैं, इससे हालात बिगड़ने के चांस ज्यादा हैं।
https://twitter.com/AamAadmiParty?ref_src=twsrc%5Etfw
अन्य राज्यों की तरह पंजाब में भी लोग सुबह से ही शराब की दुकानें खुलने का इंतजार करते दिखाई दिए। सड़कों पर लगी लंबी कतारें उनकी बेताबी का आलम खुद बयां कर रही हैं।

Hindi News / Miscellenous India / शराब की दुकानें खुलने से पहले लगी लंबी कतारें, कहीं की आरती तो कहीं तालियों से दुकानदार का स्वागत

ट्रेंडिंग वीडियो