राज्य में भारी बारिश और नदियों में बाढ़ के हालात के चलते कोंकण रेलवे मार्ग पर रेल सेवाओं को रोक दिया गया। नौ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है या गंतव्य से पहले रोक दिया गया है। कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है। कोंकण रेलवे के अधिकारियों के अनुसार ये सभी ट्रेन अलग-अलग स्टेशनों पर सुरक्षित स्थानों पर रोकी गई हैं और उनमें मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेल सेवाओं के बाधित होने के कारण लगभग छह हजार यात्री फंस गए हैं। कोंकण रेलवे के प्रवक्ता गिरीश करंदीकर ने जानकारी देते हुए कहा कि ट्रेनों में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें खाने-पीने का सामान मुहैया करवाया जा रहा है। उन्हें चाय, नाश्ता और पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में भारी बारिश के चलते सडकों पर पानी भर जाने से लगभग 47 गांवों का बाकी स्थानों से संपर्क टूट गया है। बाढ़ में फंसे परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।