scriptलद्दाख: भारतीय वायु सेना के स्टेशन पर सबसे बड़ी सौर्य परियोजना | Ladakh: Largest solar project at Indian Air Force station | Patrika News
विविध भारत

लद्दाख: भारतीय वायु सेना के स्टेशन पर सबसे बड़ी सौर्य परियोजना

Highlights

इसे 12 माह पहले ही पूरा कर लिया गया।
14 मेगावाट ऊर्जा देने का लक्ष्य रखा गया है।

Nov 27, 2020 / 12:01 am

Mohit Saxena

ladkh.jpg

लद्दाख में सौर ऊर्जा प्लांट।

नई दिल्ली। लद्दाख में सौर ऊर्जा की सबसे बड़ी परियोजना स्थापित की गई है। केंद्र सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ योजना के तहत लेह में स्थित भारतीय वायु सेना के स्टेशन पर इस परियोजना को तैयार किया गया है। रक्षा प्रवक्ता के अनुसार ‘प्रोविजन ऑफ सोलर फोटो वोल्टाइक पावर प्लांट 1.5 मेगावाट’ नामक परियोजना का कार्य 31 मार्च 2021 को पूरा होगा। इसे 12 माह पहले ही पूरा कर लिया गया।
सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना

उन्होंने बताया कि भारतीय वायु सेना स्टेशन ने सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना को स्थापित किया है। प्रवक्ता के अनुसार ये अब तक की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना है। केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार रक्षा क्षेत्र को तीन चरणों में 300 मेगावाट और लेह क्षेत्र को 14 मेगावाट ऊर्जा देने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रवक्ता के अनुसार 122 करोड़ की इस परियोजना का हाल में पश्चिमी वायु कमान के प्रमुख एयर मार्शल वी आर चौधरी ने उद्घाटन किया था।

Hindi News / Miscellenous India / लद्दाख: भारतीय वायु सेना के स्टेशन पर सबसे बड़ी सौर्य परियोजना

ट्रेंडिंग वीडियो