scriptLadakh : बर्फीली चोटियों पर तैनात ITBP के एक जवान ने कहा – सीमा की सुरक्षा करने से नहीं रोक पाएगा Corona | Ladakh : An ITBP jawan posted on icy peaks said - Corona will not be able to stop protecting the border | Patrika News
विविध भारत

Ladakh : बर्फीली चोटियों पर तैनात ITBP के एक जवान ने कहा – सीमा की सुरक्षा करने से नहीं रोक पाएगा Corona

सेना के एक जवान ने सवाल उठाने वालों को दी नसीहत।
दिल्ली से लेकर लद्दाख की बर्फीली चोटी तक टीकाकरण अभियान शुरू।

Jan 16, 2021 / 03:11 pm

Dhirendra

ITBP jawan

टीका लगने के बाद से मैं खुश हूं। अब अच्छा लग रहा है।

नई दिल्ली। देशभर में आज सुबह से कोरोना टीकाकरण का काम जारी है। दूसरी तरफ स्वदेशी टीके को लेकर सियासी सरगर्मी भी बढ़ गई है। लेकिन लेह-लद्दाख की बर्फीली चोटी पर तैनात भारत तिब्बत सीमा पुलिस के एक जवान ने टीका लगवाने के बाद बडा बयान दिया है। आईटीबीपी के इस जवान का बयान उन लोगों के लिए नसीहत है जो इसको लेकर राजनीति कर रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1350368143630209027?ref_src=twsrc%5Etfw
कोई साइड इफेक्ट सामने नहीं आया

आईटीबीपी के जवान ने कहा है कि आज हमने लद्दाख के सेक्टर अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवाया है। अभी तक इसका कोई साइड-इफेक्ट सामने नहीं आया है। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मुझे खुशी है कि अब कोरोना मुझे सीमा की सुरक्षा करने से नहीं रोक पाएगा।
बता दें कि कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी ने टीकाकरण अभियान पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि कोरोना का टीका सबसे पहले सरकार के मंत्रियों को लगवाने चाहिए था। लेकिन ऐसा न कर सरकार ने लोगों को भरोसे में नहीं लिया।

Hindi News / Miscellenous India / Ladakh : बर्फीली चोटियों पर तैनात ITBP के एक जवान ने कहा – सीमा की सुरक्षा करने से नहीं रोक पाएगा Corona

ट्रेंडिंग वीडियो