Jammu-Kashmir: गणतंत्र दिवस से पहले बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा: बॉर्डर पर खोजी 150 मीटर लंबी सुरंग
यूं बुलाकर अपमान करना अच्छी बात नहीं
ममता बनर्जी ने कहा कि किसी को यूं बुलाकर अपमान करना अच्छी बात नहीं है। हुआ यूं कि जैसे ही ममता बनर्जी मंच पर पहुंची तो कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने जयश्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए। जिसके खफा होकर उन्होंने भाषण देने से साफ इनकार कर दिया। नाराज ममता बनर्जी ने कहा कि अगर किसी को कार्यक्रम में आमंत्रित किया है तो इस तरह से उसका अपमान करना कहां तक ठीक है। ममता ने कहा कि सरकार के कार्यक्रम एक गरीमा या मर्यादा होनी चाहिए। क्योंकि यह किसी राजनीतिक दल का प्रोग्राम नहीं, बल्कि एक सरकारी कार्यक्रम है।
कोलकाता में कार्यक्रम का आयोजन
ममता बनर्जी ने कहा कि यह सभी दल और जनता का कार्यक्रम है। इसलिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कल्चरल मिनिस्ट्री की आभारी हूं कि उन्होंने कोलकाता में कार्यक्रम का आयोजन किया। लेकिन कार्यक्रम में किसी को यूं बुलाकर उसका अपमान करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि इसलिए मैं इसका विरोध करते हुए कुछ नहीं बोलूंगी। जय हिंद, जय बांग्ला। इतना कहकर ममता बनर्जी वापस जाकर अपने स्थान पर बैठ गईं। आपको बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा, “राजारहाट में आजाद हिंद फौज के नाम से एक स्मारक का निर्माण किया जाएगा। नेताजी के नाम से एक विश्वविद्यालय की भी स्थापना की जाएगी, जो पूरी तरह से राज्य द्वारा वित्तपोषित होगा और विदेशी विश्वविद्यालयों संग इसका करार भी होगा।”