scriptकोलकाता एसटीएफ ने जमात उल मुजाहिद्दीन के 2 आतंकियों को दबोचा, पूछताछ जारी | Kolkata STF arres two JMB terrorists in joint operation questioning | Patrika News
विविध भारत

कोलकाता एसटीएफ ने जमात उल मुजाहिद्दीन के 2 आतंकियों को दबोचा, पूछताछ जारी

कोलकाता एसटीएफ आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामलों में जेएमबी आतंकियों की तलाश में है।

Feb 27, 2019 / 09:59 am

Dhirendra

jmb

कोलकाता एसटीएफ ने जमात उल मुजाहिद्दीन के 2 आतंकियों को दबोचा, पूछताछ जारी

नई दिल्‍ली। कोलकाता एसटीएफ और मुर्शिदाबाद पुलिस ने बुधवार को एक संयुक्‍त अभियान चलाकर जमात उल मुजाहिद्दीन (जेएमबी) के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया। जेएमबी आतंकियों के कब्‍जे से एसटीएफ ने भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किए है। दोनों आतंकियों को गिरफ्तार करने के बाद एसटीएफ की टीम पूछताछ कर रही है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कोलकाता एसटीएफ आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामलों में जेएमबी के कार्यकर्ताओं की तलाश में जुटी है।
15 साल पहले विकिलीक्स ने बालाकोट में जैश के ट्रेनिंग कैंप का कर दिया था खुलासा
2017 से सक्रिय था नदीम
बता दें कि कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के एक आतंकी को शनिवार को भी गिरफ्तार किया था। उसका नाम आसिफ इकबाल उर्फ मतिउर रहमान उर्फ नदीम है। नदीम ने कथित तौर पर जेएमबी आतंकी कौसर से प्रशिक्षण लिया था। कौसर वर्ष 2014 में बर्दवान के खागरागढ़ में हुए विस्फोट कांड का मुख्य आरोपी है। एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि नदीम 2017 से जेएमबी का सक्रिय सदस्य है। उसे हावड़ा के सांतरागाछी रेलवे स्टेशन से सोमवार शाम 6.30 बजे गिरफ्तार किया गया। जब वह ट्रेन से चेन्नई भागने की फिराक में था।

Hindi News / Miscellenous India / कोलकाता एसटीएफ ने जमात उल मुजाहिद्दीन के 2 आतंकियों को दबोचा, पूछताछ जारी

ट्रेंडिंग वीडियो