नई दिल्ली। उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बन चुके हैं। गुरुवार को शिवाजी पार्क में उन्होंने सीएम पद की शपथ ली। उद्धव ठाकरे परिवार के पहले ऐसे सदस्य हैं, जो सीएम की कुर्सी पर विराजमान हुए हैं। लेकिन, बहुमत कम लोग जानते हैं कि उद्धव की कामयाबी में उनकी पत्नी रश्मि का बड़ा हाथ है। रश्मि की बदौलत ही उद्धव फोटोग्राफर से सीएम की कुर्सी तक पहुंचे हैं। यहां हम आपको रश्मि ठाकरे के बार में कुछ रोचक जानकारी देने जा रहे हैं, जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे।
रश्मि ठाकरे काफी समय से पार्टी के साथ जुड़ी हुईं हैं। रश्मि शिवसेना की महिला शाखा के साथ सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं। उद्धव ठाकरे राजनीति में कभी नहीं आना चाहते थे। पढ़ाई के बाद उद्धव फोटोग्राफी में अपना करियर बनाना चाहते थे। उन्होंने वन्यजीव फोटोग्राफी शुरू कर दी थी। लेकिन, शादी के कुछ समय बाद रश्मि और उद्धव मातोश्री पहुंच गए। यहीं से उद्धव के जीवन की नई शुरूआत हुई। रश्मि लगातार उद्धव को राजनीति में आने के लिए प्रेरित करती रहीं और लंबे समय के बाद उन्हें कामयाबी भी मिल गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मि ठाकरे ने ही पार्टी के पाटीदार को उद्धव ठाकरे को अपना उत्तराधिकारी बनाने के लिए राजी की थीं। अपने इस मकसद में रश्मि ठाकरे कामयाब भी हो गईं। इसके बाद से शिवसेना में रश्मि ठाकरे की भूमिका काफी बढ़ गई। अपने बेटे आदित्य ठाकरे के लिए भी रश्मि ठाकरे ने काफी बड़ी भूमिका निभाई। आदित्य ठाकरे के चुनाव अभियान में रश्मि ठाकरे ने काफी अहम भूमिका निभाई थी। कहा यहां तक जाता है कि उद्धव ठाकरे आज जिस मुकाम पर पहुंचे, उसमें रश्मि ठाकरे की काफी अहम भूमिका है।