मंजेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का मामला
कार्यालय से जारी बयान के अनुसार संबंधित डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही घटना के बारे में विस्तृत जांच शुरू की गई है। मामला मालाप्पुरम जिले के मंजेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से सामने आया है। शैलजा ने एक बयान में कहा, ‘रोगियों का इलाज करने के दौरान गलती करने वालों पर कोई उदारता नहीं बरती जाएगी। जो रोगियों का इलाज करते हैं उन्हें इसे बड़ी ही सावधानी के साथ करना चाहिए। इस बारे में विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं और लड़के का इलाज राज्य सरकार के खर्चे पर हो रहा है।’
बिहार: अचानक एक गांव में 30 से अधिक लोग हुए बीमार, जांच के बाद सामने आई चौंकाने वाली वजह
नाक की सर्जरी के जगह कर दी हर्निया की सर्जरी
बताया जा रहा है कि बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। जानकारी के मुताबिक सर्जन ने पीड़ित लड़के की नाक की सर्जरी के स्थान पर हर्निया की सर्जरी कर दी। घटना के प्रकाश में आने के बाद, सर्जन ने पहले अपने कृत्य को सही ठहराने की कोशिश की और कहा कि लड़के को हर्निया था और इसे हटाने के लिए सर्जरी की गई। लेकिन बाद में उसने अपनी गलती मान ली। यह गड़बड़ी इसलिए हुई क्योंकि उसी नाम का एक और बच्चा वहां हर्निया की सर्जरी कराने आया था और गलतफहमी में उसने पीड़ित बच्चे की हर्निया की सर्जरी कर दी।