घाटी में 60 आतंकी संक्रिय
आपको बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले के सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन 60 शुरू किया है। दरअसल, सुरक्षाबलों को इनपुट मिला है कि घाटी में 60 आतंकी संक्रिय है। इन आतंकियों में आधिकांश पाकिस्तानी बताए गए हैं। ऐसे आतंकियों की संख्या 35 तक है। जबकि अन्य कश्मीर या उसके आसपास के इलाके के बताए जा रहे हैं। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने सबसे पहले पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड गाजी राशिद को मार गिराया था। सुरक्षाबलों का अभियान अब एक-एक करके जैश के आतंकियों को खत्म करने तक चलना है।
इस कार्रवाई में 300 आतंकी मारे गए थे
आपको बता दें कि पुलवामा हमले के बाद पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालात गरमा गए हैं। भारतीय वायु सेना ने पीओके में घुसकर आतंकी संगठन जैश के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। इस कार्रवाई में 300 आतंकी मारे गए थे। भारत की इस घटना से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।