कश्मीर: हंदवारा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच तीसरे दिन भी मुठभेड़ जारी, 5 जवान शहीद
सरकार ने की अभिनंदन के नाम से फर्जी ट्विटर एकाउंट की पुष्टि, पाक पीएम की तारीफ में पढ़े थे कसीदे
पुंछ जिले में मोर्टार से गोले दागे
इससे पहले अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया। इसके बाद एलओसी पर भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच सोमवार सुबह भारी गोलीबारी हुई थी। इसके बाद पुंछ जिले में भी भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच गोलीबारी हुई। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद के अनुसार रविवार रात लगभग तीन बजे पाकिस्तान सेना की ओर से अखनूर सेक्टर में गोलीबारी कर अकारण संघर्षविराम का उल्लंघन किया। उन्होंने कहा कि इसके बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में मोर्टार से गोले दागे और गोलीबारी कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया।
सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे
वहीं, आर्मी सुप्रीमो बिपिन रावत ने रविवार को नियंत्रण रेखा के अग्रिम मोर्चो और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सैनिकों की तैनाती का निरीक्षण किया था। आपको बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू—कश्मीर में पुलवामा में आतंकी हमले को अंजाम दिया गया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। भारत ने इस हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर जवाबी कार्रवाई की और 300 आतंकी मार गिराए।