scriptकश्मीर: किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, LoC पर पाक को दिया जवाब | Kashmir: 2 terrorists killed in an encounter in the Dachan area of Kishtwar | Patrika News
विविध भारत

कश्मीर: किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, LoC पर पाक को दिया जवाब

कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया
जानकारी के अनुसार सेना को दाचान इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी
पुलिस, सेना और CRPF की टुकड़ियों ने तलाशी अभियान चलाकर आतंकियोें को घेर लिया

Apr 17, 2020 / 05:02 pm

Mohit sharma

कश्मीर: किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, LoC पर पाक को दिया जवाब

कश्मीर: किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, LoC पर पाक को दिया जवाब

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) के किश्तवाड़ जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ ( Encounter in Kishtwar ) के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सेना को दाचान इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दाचान इलाके में पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की टुकड़ियों ने तलाशी अभियान चलाकर आतंकियोें को घेर लिया।

तभी आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने कहा पुलिस दल पर बुधवार को आतंकवादियों द्वारा किए हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद और एक अन्य घायल हो गए थे।

मुंबई: एशिया की सबसे बड़ी स्लम धारावी में कोरोना के 11 नए मरीज, अब तक 8 लोगों की मौत

https://twitter.com/ANI/status/1251074047523225600?ref_src=twsrc%5Etfw

पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

वहीं, पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।

सिर्फ एक दिन शांत रहने के बाद पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के फिर से नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी और फायरिंग की है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने आईएएनएस को बताया कि आज पूर्वाह्न लगभग 11 बजे पाकिस्तान ने कस्बा और कीरनी सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों और मोर्टार का इस्तेमाल कर बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू किया।

सेना के बम निरोधक दस्ते ने गुरुवार को पुंछ के मेंढर इलाके में मोर्टार के लगभग एक दर्जन बिना फटे गोलों को निष्क्रिय किया।

पाकिस्तान की गोलाबारी में बुधवार को एक लड़की और एक बुजुर्ग घायल हो गए थे और चार घर क्षतिग्रस्त हो गए थे।

 

Hindi News / Miscellenous India / कश्मीर: किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, LoC पर पाक को दिया जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो