हिन्दू पंचांग के मुताबिक करवा चौथ का पावन व्रत हर साल कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन मनाया जाता है।
पूजा के दौरान वास्तु का ध्यान रखने से आपके वैवाहिक जीवन और घर-परिवार में भी सुख-शांति बनी रहेगी।
दिशा: सरगी यानी व्रत के समय का खाना खाते समय दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठें। इस दिशा में आपको सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी, जो व्रत में आपके लिए मददगार साबित होगी।
करवा चौथ 2020 की बात करें तो कुछ जानी मानी हस्तियों के लिए ये पहला मौका है जब वे इस व्रत को रखेंगी। नेहा कक्कड़
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ हाल में रोहन प्रीत सिंह के साथ विवाह के बंधन में बंधी। ऐसे में ये उनकी पहली करवा चौथ है। पंजाबी होने की वजह से नेहा के लिए ये त्योहा और भी खास है क्योंकि करवा चौथ का ज्यादातर पंजाबी परिवारों में मनाई जाती है।
साउथ की सुपर एक्ट्रेस और बॉलीवुड अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने भी हाल में शादी रचाई। काजल ने बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी की है। शादी के बाद उनका भी ये पहला करवा चौथ का है।
छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा काम्या पंजाबी हाल ही में ब्वॉयफ्रेंड शलाभ डांग संग शादी के बंधन में बंधी हैं। काम्या ने इसी साल 10 फरवरी को ग्रैंड शादी की थी। शादी के बाद उनका भी ये पहला करवा चौथ है।
करवा चौथ की तिथि: 4 नवंबर 2020
चतुर्थी तिथि प्रारंभ: सुबह 03 बजकर 24 मिनट से
चतुर्थी तिथि समाप्त: 5 नवंबर 2020 को सुबह 05 बजकर 14 मिनट तक
व्रत का समय: 4 नवंबर सुबह 06 बजकर 35 मिनट से रात 08 बजकर 12 मिनट तक
शुभ मुहुर्त: 4 नवंबर की शाम 05 बजकर 34 मिनट से शाम 06 बजकर 52 मिनट तक
चंद्रोदय का समय: रात 08 बजकर 12 मिनट