पुंछ में 2 पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने की घुसपैठ की कोशिश, अलर्ट पर वायुसेना
सैयद हैदर शाह ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर देखने के लिए पाकिस्तान वीजा का प्रावधान नहीं रखेगा। इस मामले पर भी कल होने वाली बैठक में चर्चा होगी। बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर बैठक से पहले बुधवार को भारत-पाक सीमा पर लैंड पोर्ट अथॉरिटी और राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण के अधिकारी पहुंचे। इस दौरान विशेष अधिकारी अखिल कुमार सक्सेना ने एनएचएआई के अधिकारियों से निर्माण कार्य को लेकर चर्चा की। यहां करीब दो घंटे तक कॉरिडोर को लेकर बातचीत हुई।
अखिल सक्सेना ने बताया बताया कि भारत की तरफ से कॉरिडोर निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सकता है। पंजाब सरकार अभी जमीन अधिग्रहण कर रही है। एसडीएम ने उन्हें बताया है कि जमीन अधिग्रहण करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
कुछ दिनों में अधिग्रहण होने के बाद कॉरिडोर निर्माण के लिए उन्हें जमीन दी जाएगी।