कर्नाटक सरकार ने कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने के लिए छह उत्पादों को लॉन्च किया है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सीएन अश्वत्तनारायण ( ) ने बताया कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की मंजूरी के बाद स्टार्टअप की ओर से बनाए गए इन उत्पादों को मंजूरी भी मिल गई है।
कांग्रेस लगा सबसे बड़ा झटका, गृहमंत्रालय राजीव गांधी फाउंडेशन के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन, जानें अमित शाह ने क्या की कार्रवाई कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए 6 उत्पाद लॉन्च किए हैं। इनमें शील्डेक्स 24 ( Shieldex 24 ), फ्लोरेसेंस प्रोब्स एंड पीसीआर मिक्स ( Florescence probes and PCR mix), दक्ष (Daksh), वीटीएम (VTM), कोव-अस्त्रा (Cov-Astra ) और एंटी-माइक्रोबियल फेस वॉश (Anti-microbial face wash) प्रमुख रूप से शामिल है।
वायरस खत्म करने में मदद करता है शील्डेक्स 24
बायोफी मेडिकल हेल्थकेयर में विकसित शील्डेक्स 24 (Shieldex 24) एक स्टेरिलाइजेशन सिस्टम है। यह वस्तुओं पर स्थित वायरस को खत्म करने में मदद कर सकता है और परिवहन उद्योग के लिए उपयोगी है।
वायरस का पता लगाने में सक्षम
इसी तरह आरटी-पीसीआर डिटेक्शन के लिए फ्लोरेसेंस प्रोब एंड पीसीआर मिक्स को विकसित किया है। ये जांच कोरोना वायरस के परीक्षण किट का हिस्सा हैं, जिन्हें वर्तमान में आयात किया जा रहा है। इस किट की मदद से वायरस का पता लगाने में मदद मिलती है।
ऐसे ही दक्ष (Daksh) उत्पाद की बात करें तो इसका उपयोग कोरोना वायरस से संक्रमित गर्भवती महिलाओं के उपचार में कारगर होगा। दक्ष भ्रूणों की निगरानी में मदद करता है। इसके अलावा वीटीएम (VTM) सैंपल कलेक्शन सेंटर से वायरस के जीवीत नमूनों को लैब में सुरक्षित रूप से ले जाने में सहायक होगा।
बीजेपी के दिग्गज नेता का कोरोना वायरस से हुआ निधन, 68 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस, दिवंगत मनोहर पर्रिकर से था खास कनेक्शन टेस्टिंग होगी आसानकोव-अस्त्रा (Cov-Astra) एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित उपकरण है, जो एक्स-रे के जरिए कोरोना वायरस का पता लगा सकता है। यानी इसकी मदद से कोरोना टेस्टिंग आसान हो जाएगी।