जिसके बाद वहां के डॉक्टरों में इसको लेकर भारी मंथन शुरू हो गया। जिसके बाद डॉक्टरों ने कोरोना मरीजों को तनावमुक्त करने और और उनको मनोवैज्ञानिक ढंग से मजबूत करने का तरीका निकाला।
इस कड़ी में हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल में डॉक्टर यहां भर्ती कोरोना मरीजों का हौसला बढ़ाने के लिए एमबीबीएस की तर्ज पर डांस करते नजर आए।
डॉक्टरों के डांस का यह वीडिया मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Lockdown 3.0; गृह मंत्रालय का स्पष्टीकरण, ‘ऑरेंज जोन’ में नहीं चलेंगी जिला बसें
स्वास्थ्य विभाग ने कानपुर के डॉक्टरों की इस पहल की सराहना की है। आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान कानपुर में झारखंड का एक युवक पकड़ा गया था, जिसकी जांच में कोरोना पॉजिटिव होना पाया गया था।
कानपुर के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित इस युवक को सरसौल स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया।
हॉस्पिटल में भर्ती इस युवक ने सेनेटाइजर पीकर सुसाइड का प्रयास किया। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसने हैलट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
राहुल गांधी ने आरोग्य सेतु ऐप पर उठाए सवाल, लोगों की सहमति के बिना ट्रेसिंग गलत
‘आरोग्य सेतु’ पर सियासत गरम, ओवैसी ने बताया प्राइवेसी में सेंध तो रविशंकर ने राहुल पर साधा निशाना
कोरोना मरीज की सुसाइड से कानपुर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जिसके बाद डॉक्टरों में कोरोना मरीजों का हौसला बढ़ाने के उपायों पर चर्चा शुरू हो गई।
इस बीच डॉक्टरों ने कोरोना मरीजों को तनाव से निकालने के लिए यह अनोखा तरीका निकाला।