scriptजस्टिस दीपक मिश्रा बने देश के 45वें मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति ने दिलाई पद की शपथ | Justice Dipak Misra takes oath as the 45th Chief Justice of India | Patrika News
विविध भारत

जस्टिस दीपक मिश्रा बने देश के 45वें मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति ने दिलाई पद की शपथ

जस्टिस दीपक मिश्रा देश के 45वें चीफ जस्टिस के रुप में पद एवं गोपनिया की शपथ ले ली है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उन्हें पद की शपथ दिलाई।

Aug 28, 2017 / 09:45 am

Chandra Prakash

Justice Dipak Misra
नई दिल्ली: जस्टिस दीपक मिश्रा देश के 45वें चीफ जस्टिस के रुप में पद एवं गोपनिया की शपथ ले ली है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। दीपक मिश्रा ने चीफ जस्टिस जगदीश सिंह खेहर का स्थान लिया है। चीफ जस्टिस के रुप में दीपक मिश्रा का कार्यकाल 13 महीने और छह दिनों का होगा।
https://twitter.com/ANI/status/902013728694034433
पीएम मोदी ने दी बधाई
जस्टिस दीपक मिश्रा के शपथ ग्रहण के दौरान उप राष्ट्रपित वैंकेया नाययू, प्रधानमंत्रनरेंद्र मोदी, पूर्व चीफ जस्टिस जेएस खेहर समेत कई कैबिनेट मंत्री उपस्थित रहे। शपथ के बाद जस्टिस दीपक मिश्रा को पीएम ने बाधई दी। जस्टिस दीपक मिश्रा ने वहां मौजूद सभी लोगों से मुलाकात भी की।
https://twitter.com/ANI/status/902015752495964161
 जस्टिस दीपक मिश्रा का परिचय

दीपक मिश्रा तीसरे ओडिया होंगे, जिन्हें न्यायपालिक के सर्वोच्च पद पर देश की सेवा का मौका मिला है। इससे पहले जस्टिस जीबी पटनायक और जस्टिस रंगनाथ मिश्रा इस पद पर रह चुके हैं। वह दो अक्तूबर 2018 को रिटायर होंगे। ओडिशा में 1977 में शुरू की थी वकालत
3 अक्तूबर 1953 को ओडिशा में जन्मे जस्टिस दीपक मिश्रा ने 14 फरवरी 1977 से वकालत शुरू की थी। वह सिविल, क्रिमिनल, कर संबंधी मामलों की वकालत करते थे। वह 17 जनवरी 1996 को ओडिशा हाईकोर्ट में एडीशनल जज नियुक्त किए गए थे। उन्हें मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में 3 मार्च 1997 को ट्रांसफर कर दिया गया था। 19 दिसंबर 1997 को वह स्थायी जज नियुक्त हुए। उन्होंने 23 दिसंबर 2003 को पटना हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस का कार्यभार संभाला। 24 दिसम्बर 2009 को बिहार के तत्कालीन राज्यपाल देवानंद कुंवर ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी थी। जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट के 24 मई 2010 को चीफ जस्टिस बनाए गए।

आतंकी मेमन केस में रातभर की थी सुनवाई
दीपक मिश्रा का नाम सुप्रीम कोर्ट में ऐतिहासिक फैसले के लिए लिया जाता है। दीपक मिश्रा ने कई ऐतिहासिक फैसले सुनाए हैं। इनमें याकूब मेमन की रातभर पर सुनवाई के बाद फांसी की सजा बरकरार रखा था। जुलाई 2015 में, जस्टिस दीपक मिश्रा ने तीन जजों के साथ आतंकी याकूब मेमन की अपील पर अंतिम पलों में ऐतिहासिक सुनवाई की थी।

निर्भया कांड में सुनाया था बड़ा फैसला
2012 में निर्भया कांड में भी जस्टिस दीपक मिश्रा ने बड़ा फैसला सुनाया था। निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा को बरकरार रखा था। इसके अलावा जस्टिस मिश्रा ने ही देशभर के सिनेमाघरों में राष्ट्रीय गान के आदेश जारी किए थे।

Hindi News / Miscellenous India / जस्टिस दीपक मिश्रा बने देश के 45वें मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति ने दिलाई पद की शपथ

ट्रेंडिंग वीडियो