22 जून को रिटायर्ड हो रहे हैं चेलमेश्वर गौरतलब है कि कॉलीजियम की बैठक 9 मई को होने वाली थी। चेलमेश्वर कॉलीजियम के सदस्य हैं, लेकिन जस्टिस चेलमेश्वर छुट्टी पर चल रहे हैं। कॉलीजियम के बाकी सदस्यों में रंजन गोगोई, कुरियन जोसेफ भी शामिल हैं। चेलमेश्वर ने जस्टिस जोसेफ के प्रमोशन पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की ओर से उठाए गए सवालों को
ध्यान में रखते हुए सीजीआई को पत्र लिखा है। जिसमें सभी मुद्दे को उठाया है। बताते चले कि जस्टिस चेलमेश्वर 22 जून को रिटायर हो रहे हैं। चेलमेश्वर ने विदाई समारोह का आमंत्रण ठुकरा दिया है। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से चेलमेश्वर को विदाई समारोह का आमंत्रण भेजा गया था।
मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस बताते चलें कि जस्टिस जे चेमलेश्वर और मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। 12 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की कार्यप्रणाली के खिलाफ चार जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें जस्टिस जे चेमलेश्वर भी शामिल थे। चीफ जस्टिस के बाद दूसरे सबसे सीनियर जज जस्टिस चेलमेश्वर ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का प्रशासन ठीक से काम नहीं कर रहा है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो देश का लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जस्टिस जस्ती चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ शामिल हुए।