पीएम मोदी बोले- बैलूर मठ आना मेरे लिए घर आने जैसा, सीएए पर भी दोहराई बातें आरोपियों में छात्राएं भी शामिल खबरों के अनुसार- सबसे जेएनयू हिंसा ममाले में पूछताछ की जाएगी। बता दें कि जेएनयू में 5 जनवरी को कुछ नकाबपोशों ने छात्रों पर हमला कर दिया था। इसमें कई छात्र-छात्राएं घायल हुए थे। नौ आरोपी छात्रों में छात्राएं भी शामिल हैं। दिल्ली पुलिस ने उन्हें भी नोटिस जारी किया है।
जेएनयू छात्र शीतकालीन सत्र की फीस भरेंगे, छात्रावास शुल्क नहीं देंगे पूछताछ का स्थाान छात्राएं की मर्जी पर पुलिस ने छात्राओं से खुद ही पूछताछ का समय और जगह तय करने को कहा है। ऐसा इसलिए कहा गया है, ताकि वे बिना किसी परेशानी के समय पर आकर पूछताछ में शामिल हो पाएं। पुलिस के अनुसार- पूछताछ के लिए पेश ना होने वाले छात्रों को दोबारा से नोटिस जारी कर तलब किया जाएगा।