scriptकोरोना संकट के बीच पर्यटकों के लिए खुला जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, कई शहरों के लिए जारी रहेगी पाबंदी | Jim Corbett National park Open for Tourist no Entry for 31 cities | Patrika News
विविध भारत

कोरोना संकट के बीच पर्यटकों के लिए खुला जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, कई शहरों के लिए जारी रहेगी पाबंदी

Uttarakhand Govt ने Tourist के खोला Jim Corbett National Park
13 June से शुरू की गई थी Online Booking
अब नए नियम और कादयों के साथ होगी पार्क में एंट्री, कई शहरों के लिए फिलहाल No Entry

Jun 15, 2020 / 02:24 pm

धीरज शर्मा

Jim corbett National park Open for Tourist

Jim corbett National park Open for Tourist

नई दिल्ली। कोरोना संकट ( Coronavirus ) के बीच धीरे-धीरे जिंदगी रफ्तार पकड़ रही है। कई राज्य सरकारों ने अपने यहां कोरोना के हालातों के मुताबिक ढील बढ़ाई है। इसी कड़ी में उत्तराखंड सरकार ( Uttarakhand Govt ) ने जिम कॉर्बेट पार्क ( Jim Corbett Park ) को पर्यटकों ( Tourist ) के लिए खोल दिया है। करीब 88 दिन बाद सरकार ने जिम कॉर्बेट नेशन पार्क को खोला है।
खास बात यह है कि जिम टाइगर रिजर्व ( Corbett Tiger Reserve ) के खुलने के साथ ही यहां 31 शहरों के लोगों की एंट्री पर पाबंदी जारी रहेगी। दरअसल ये फैसला उन शहरों को लेकर किया गया है, जहां अभी भी कोरोना का खतरा ज्यादा है।
आपको बता दें कि कई दिनों बाद खुलने की वजह से पहले दिन यहां पर्यटको में कोई उत्साह नजर नहीं आया।
कोरोना की वजह से लंबे वक्त से बंद जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क को आखिरकार पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। पार्क में एंट्री के लिए ऑनलाइन बुकिंग 13 जून से ही शुरू कर दी गई थी, लेकिन पर्यटकों में इसको लेकर उत्साह काफी कम देखने को मिला।
सुशांत राजपूत की तरह इस दिग्गज नेता को भी आया सुसाइड का ख्याल, जानें फिर क्या कदम उठाया

https://twitter.com/NAINITAL?ref_src=twsrc%5Etfw
बिजरानी जोन में सिर्फ एक बुकिंग
पार्क के बिजरानी जोन में पहली पाली ( शिफ्ट ) के लिए सिर्फ एक परमिट बुक हुआ, जबकि शाम की पाली के लिए 3 परमिट ही बुक हो पाए हैं। खास बात यह है इसके अलावा खोले गए तीन अन्य जोन में पहले दिन कोई बुकिंग ही नहीं हुई।
कोरोना से बचाव के लिए कुछ पाबंदियां जारी
दरअसल कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच पार्क को खोलने के साथ ही कुछ पाबंदियों को जारी रखा गया है। साथ ही एक गाइडलाइन भी जारी की गई है। इसके मुताबिक बाहर के राज्यों से जो पार्क के होटल या रिसॉर्ट में बुकिंग करवाता है। उसे कम से कम सात दिनों के लिए क्वारंटीन रहना होगा।
इसके बाद ही उन्हें पार्क में प्रवेश दिया जाएगा। इतना ही नहीं पार्क में 10 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

https://twitter.com/NainitalTourism?ref_src=twsrc%5Etfw
मानसून के लिए मौसम विभाग के गर्मी को लेकर जारी किया अलर्ट, देश के इन इलाकों में अभी और सताएगी गर्मी
31 शहरों के लोगों को नो एंट्री
कोरोना संकट के चलते जिम कॉर्बेट पार्क में देश के 31 चिन्हित शहरों/जिलों को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। यानी यहां पर इन शहरों या जिलों के लोगों की नो एंट्री रहेगी। इन जिलों और शहरों में दिल्ली मुंबई के ज्यादा इलाके शामिल हैं।
ये दो जोन रहेंगे बंद
कॉर्बेट में ढिकाला जोन 15 जून से पर्यटकों के लिए बन्द होता है। यही वजह है कि पार्क के ढिकाला और दुर्गादेवी जोन पर्यटकों के लिए नहीं खोले गए हैं।
चार जोन सिर्फ दिन में खुले रहेंगे
पार्क का बिजरानी, ढेला, झिरना और पांखरो जोन को पर्यटको के मात्र डे-विजिट के लिए खोला गया है। यहां पर रात्रि विश्राम पर फिलहाल पाबंदी जारी रहेगी।

जिप्सी सफारी में चार पर्यटक को इजाजत
जिम कॉर्बेट पार्क में आने वाले पर्यटकों के लिए कुछ नियमों में बदलाव किए गए हैं। इसके तहत अब जिप्सी में भी सिर्फ चार पर्यटकों को ही एक साथ जाने की इजाजत दी गई है।
इन नियमों का करना होगा पालन
– पार्क प्रशासन की ओर से सभी जोनों के प्रवेश द्वारों पर ही गाड़ियों को सैनिटाइज किया जाएगा।
– गाइडों, चालकों और पर्यटकों को अनिवार्य रूप से सैनिटाइजर रखना होगा
– मास्क पहनना होगा।
– पर्यटक सिर्फ प्रवेश द्वार पर बने शौचालयों का ही प्रयोग करेंगे।
– जिप्सी में पार्क भ्रमण पर चालक, गाइड और चार पयर्टक ही जा सकेंगे।
– शाम की सफारी का समय 2 से 6 बजे तक ही रहेगा,
– सुबह का समय छह की बजाए 7 से 11 बजे तक कर दिया गया है।
– शनिवार को ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट खोल दी गई है।

Hindi News / Miscellenous India / कोरोना संकट के बीच पर्यटकों के लिए खुला जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, कई शहरों के लिए जारी रहेगी पाबंदी

ट्रेंडिंग वीडियो