इस बीच एक्शन में आई दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) ने कार्रवाई करते हुए आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के घर पर सील लगा दी है।
वहीं, जाने-माने गीतकार जावेद अख्तर ( Javed Akhtar ) ने दिल्ली हिंसा को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।
दिल्ली हिंसा: AAP पार्षद ताहिर हुसैन की छत से मिले पेट्रोल बम, गुलेल भी बरामद
जावेद अख्तर ने ट्वीट किया, कई लोग मारे गए, कई घायल हुए, इतने सारे घर जला दिए गए, कई दुकानों को लूट लिया गया, बहुत से लोग बेसहारा हो गए लेकिन पुलिस ने केवल एक घर को सील कर दिया और उसके मालिक की तलाश की।
संयोग से उसका नाम ताहिर है। दिल्ली पुलिस की निरंतरता को सलाम।
Delhi Violence LIVE: दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 35, 106 गिरफ्तार
उन्होंने आगे लिखा कि मैं यह नहीं पूछ रहा हूं कि ताहिर क्यों? मैं पूछ रहा हूं कि केवल ताहिर ही क्यों? उन लोगों के खिलाफ भी एफआईआर क्यों नहीं, जिन्होंने पुलिस की मौजूदगी में खुलेआम हिंसा की धमकी दी है।
यहां तक कि कोर्ट ने हिंसा के इस तांडव में पुलिस की भूमिका के बारे में सवाल उठाए हैं।
दिल्ली हिंसा: हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में भय का माहौल, रात भर जागकर पहरा दे लोग
दिल्ली हिंसा में आप पार्षद का नाम आने पर आम आदमी पार्टी की सफाई
इसके साथ ही दिल्ली हिंसा को लेकर विवादों में घिरे आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस मामले में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाता है उसको सख्त से सख्त सजा दी जाए।
यही नहीं अगर आम आदमी पार्टी का कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो उसको दुगनी सजा दी जाए।