पुलिस ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि CRPF और पुलिस ने श्रीनगर शहर में चल रही मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया है।
दोनों आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन ( Hizbul Mujahideen ) के हैं। उनसे दो हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं।
हिमाचल प्रदेश: शिमला के चिड़गांव में लगी भीषण आग, तीन मंजिला मकान जलकर राख
संयुक्त टीम ने पुराने शहर के इलाके नवाकदाल में आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में एक विशेष जानारी मिलने पर एक तलाशी अभियान शुरू किया था।
इसमें सुरक्षा बल के तीन जवानों – दो जम्मू-कश्मीर पुलिसकर्मियों और एक सीआरपीएफ के जवान घायल हुए हैं।
जैसे ही सुरक्षा बलों ने कनेमजार क्षेत्र को घेरा और आतंकियों के ठिकाने तक पहुंचे, आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और परिणामस्वरूप मुठभेड़ शुरू हो गई।
सुपर साइक्लोन में बदला ‘Cyclone Amphan’, बंगाल और ओडिशा में भारी तबाही की आशंका
पश्चिम बंगाल: प्रवासी मजदूरों की वापसी के लिए ममता सरकार ने बनाई नोडल अफसरों की टीम
IG कश्मीर विजय कुमार ने आईएएनएस को बताया कि श्रीनगर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच इस तरह की मुठभेड़ लगभग दो साल बाद हुई है।
बीएसएनएल सेवा प्रदाता को छोड़कर बाकी सभी मोबाइल इंटरनेट और वॉयस कॉलिंग को निलंबित कर दिया गया है।