विविध भारत

जम्मू-कश्मीर में सोशल मीडिया से हटी पाबंदी, हाई स्पीड इंटरनेट पर प्रतिबंध 17 मार्च तक

जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने सोशल मीडिया से हटाया बैन
2जी मोबाइल इंटरनेट पर हो सकेगा सोशल मीडिया का यूज
केन्द्रशासित प्रदेश में हाई स्पीड इंटरनेट पर प्रतिबंध 17 मार्च तक

Mar 04, 2020 / 06:34 pm

Mohit sharma

जम्मू-कश्मीर में सोशल मीडिया से हटी पाबंदी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammi-Kashmir ) के निवासी सात महीने के बाद अब 2जी मोबाइल इंटरनेट ( 2G Mobile Internet ) पर सोशल मीडिया वेबसाइट्स ( Social Media Websites ) का इस्तेमाल कर सकेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। हालांकि, बुधवार को जारी किए गए नए आदेश में किसी खास वेबसाइट्स की सूची का कोई उल्लेख नहीं है। यह आदेश 17 मार्च तक मान्य है।

कोरोना वायरस से बचना है तो तुरंत छोड़ने होंगे ये 10 काम

जम्मू-कश्मीर सरकार ( Jammu-Kashmir Govt. ) ने पूरे केन्द्रशासित प्रदेश ( Union Territories ) में हाई स्पीड इंटरनेट ( High Speed Internet ) पर प्रतिबंध को 17 मार्च तक बढ़ा दिया है। इस बारे में आदेश जम्मू-कश्मीर गृह विभाग के प्रधान सचिव शालीन काबरा ने इस संबंध में यह आदेश जारी किया। आदेश में कहा गया है कि यह कदम देश की संप्रभुता, अखंडता और राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया जा रहा है।

कोरोना वायरस के कारण प्रधानमंत्री मोदी और नड्डा नहीं मनाएंगे होली

आदेश में कहा गया है कि मोबाइल डेटा सेवाओं के मामले में इंटरनेट की स्पीड 2जी तक सीमित रहेगी। वहीं पोस्टपेड सिम कार्ड धारकों के लिए ये सेवाएं जारी रहेंगी, लेकिन प्री-पेड कार्डधारक तब तक इसका उपयोग नहीं कर पाएंगे, जब तक कि वे पोस्ट पेड कनेक्शन के लिए लागू सभी मानदंडों के अनुसार अपनी सिम को सत्यापित नहीं कराते हैं।

कोरोना वायरस से निपटने के लिए मोदी सरकार गंभीर, उठाए ये पांच बड़े कदम

इसमें आगे कहा गया है कि ई-टर्मिनलों/पर्यटकों के लिए बनाए गए इंटरनेट कियोस्क, छात्रों, व्यापारियों के लिए संचार सुविधाएं जारी रहेंगी। आईजीपी कश्मीर तत्काल प्रभाव से इनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगा। 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाए जाने के पहले से ही जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट बंद कर दिया गया था। बाद में इसे चरणबद्ध तरीके से बहाल किया गया

Hindi News / Miscellenous India / जम्मू-कश्मीर में सोशल मीडिया से हटी पाबंदी, हाई स्पीड इंटरनेट पर प्रतिबंध 17 मार्च तक

लेटेस्ट विविध भारत न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.