खास बात तो यह है कि इस जासूसी कबूतर ( Pigeon ) के पैर से एक छल्ला मिला है, इसमें सांकेतिक भाषा में कुछ लिखा हुआ है। इस कोड को देखने के बाद भारत की सुरक्षा एजेंसियां ( Security Agency ) भी अलर्ट ( Alert ) हो गई हैं।
31 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन, मिल रहे संकेत इस कबूतर को लोगों ने पकड़ कर BSF के अधिकारियों के हवाले कर दिया। बीएसएफ के जवानों ने एसडीपीओ बॉर्डर को सौंप दिया। फिलहाल इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
ये है पूरा मामला
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में स्थानीय लोगों की नजर भारतीय सीमा में बाड़ के पास एक कबूतर पर पड़ी। कबूतर को देखते ही इन लोगों को उसे पकड़ लिया। कठुआ के एसएसपी ने बताया हमें नहीं पता कि ये कबूतर कहां से आया है, लेकिन इसके पैर में छल्ले रूपी अंगूठी मिली है, जिस पर कुछ नंबर लिखे हैं।
इन कोड और कबूतर को लेकर फिलहाल पड़ताल चल रही है। कबूतर के पैर में लिखा सांकेति संदेश क्या है इसको डीकोड की कोशिश की जा रही है। पहले भी मिल चुका कबूतर
ये पहला मामला नहीं है दो महीने पहले भी ऐसा ही कबूतर राजस्थान के बीकानेर इलाके से मिला था। मोतीगढ़ गांव निवासी हाजी जमाल खान के घर से पुलिस ने संदिग्ध कबूतर बरामद किया था। कबूतर के पंखों पर मोहर लगी हुई थी।
सुप्रीम कोर्ट का एयर इंडिया को निर्देश, एयरक्राफ्ट में 4 जून ने ना करें मिडिल सीट की बुकिंग पंखों पर ऊर्दू में संदेश और पैर में छल्ले बंधे हुए थे। पुलिस के साथ ही गुप्तचर एजेंसी ने इस कबूतर की जांच की। लेकिन इसी बीच कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन शुरू हो गया और पुलिस एवं गुप्तचर एजेंसी अन्य कार्यों में व्यस्त हो गई।