जम्मू—कश्मीर में सरकार की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री लाल सिंह नजरबंद
आतंकी हमले का अलर्ट
वहीं, ( Jammu-Kashmir ) आर्टिकल 370 पर भारत के फैसले के बाद पाक समर्थित आतंकी संगठन बौखलाए हुए हैं। खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली है कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कुछ आतंकी सुरक्षा बलों को निशाना बना सकते हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान के ‘मुजाहिद बटालियन’ की ओर से नियंत्रण रेखा पर हमले की आशंका जताई गई है।
इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर मोदी सरकार के बड़े फैसले के बाद घाटी में शांति है। वहीं, चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही राज्य पुलिस ने एहतिहात बरतते हुए पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह को नजरबंद किया है। लाल सिंह डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी के अध्यक्ष हैं।