विविध भारत

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल की सुरक्षा बलों को हिदायत, आम लोगों को न पहुंचे नुकसान

कश्मीर घाटी की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए राज भवन में हुई उच्च-स्तरीय बैठक में राज्यपाल ने सेना, अर्धसैनिक बलों और जम्मू कश्मीर के विभिन्न पुलिस अधिकारियों से ताजा हालात पर चर्चा की।

Jul 08, 2018 / 11:08 am

Siddharth Priyadarshi

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने दी सुरक्षा बलों को हिदायत, आम लोगों को न पहुंचे नुकसान

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा ने सुरक्षाबलों से कहा है कि वो यह सुनिश्चित करें कि आतंकियों को पकड़ने या किसी अन्य हिंसा से निपटने के दौरान आम लोगों का कम से कम से नुकसान हो। कुलगाम में शनिवार को हुई हिंसा की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने सभी सुरक्षा बलों की ओर से ऑपरेशन मानक संचालन प्रक्रिया का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पीएम मोदी के ‘बेल गाड़ी’ वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार, ‘जेल गाड़ी’ है भाजपा

राज्यपाल की सुरक्षा बैठक

कश्मीर घाटी की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए राज भवन में हुई उच्च-स्तरीय बैठक में राज्यपाल ने सेना, अर्धसैनिक बलों और जम्मू कश्मीर के विभिन्न पुलिस अधिकारियों से ताजा हालात पर चर्चा की। इस बैठक में थलसेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने भी हिस्सा लिया। बता दें कि कश्मीर के कुलगाम में आतंकी बुरहान बानी की मौत के एक साल पूरा होने पर हड़ताल का आयोजन किया गया था। जिसके दौरान हिंसा की व्यापक घटनाएं हुई थीं। कुलगाम जिले में पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों के साथ हुई झड़प के दौरान सेना के जवानों ने फायरिंग की जिसमें एक लड़की समेत 3 नागरिकों की मौत हो गयी और 2 अन्य घायल हो गए।
आम लोगों को न हो नुकसान

सुरक्षा की समीक्षा बैठक के दौरान आम लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए राजयपाल वोहरा ने सभी सुरक्षा एजेंसियों की ओर से मानक संचालन प्रक्रिया का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए ताकि आम लोगों को नुकसान न हो। राज्यपाल ने सख्त हिदायत दी कि कठिन से कठिन मिशन के दौरान भी आम लोगों का कम से कम नुकसान हो।
आतंकियों का गढ़ बनता पीओके: रावलकोट में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन, टेरर कैंप बंद करने की मांग

कुलगाम हिंसा की जांच

कुलगामम हिंसा मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि उपद्रवियों के एक समूह ने आज दोपहर बाद दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के हावूड़ा मिशीपुरा इलाके से गुजर रहे सेना के एक गश्ती दल पर पथराव शुरू कर दिया। उधर कुलगाम हिंसा पर सेना ने बयान जारी कर कहा है कि लगभग 500 लोगों की भीड़ ने सेना पर हमला किया। जब भीड़ ने सेना पर पेट्रोल बम फेंकने और फायरिंग करनी शुरू कर दी तोजवानों को आत्मरक्षा में फायरिंग करनी पड़ी। सेना ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में पत्थरबाजों की आड़ में भीड़ में छिपे आतंकवादियों ने सेना पर गोलीबारी की। सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना में पत्थरबाजी और गोलीबारी की चपेट में आने के कारण कुछ जवानों को गंभीर चोटें आई हैं।

Hindi News / Miscellenous India / जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल की सुरक्षा बलों को हिदायत, आम लोगों को न पहुंचे नुकसान

लेटेस्ट विविध भारत न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.