इस एनकाउंटर में अब तक 2 आतंकी मार गिराए गए हैं। वहीं इससे पहले कुलगाम में दो आतंकियों को ढेर करने के साथ ही पिछले 24 घंटे में कुल मिलाकर पांच दहशतगर्दों का खात्मा किया जा चुका है।
कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटे में कश्मीर में 5 आतंकियों को मार गिराया गया है। इसके लिए उन्होने पुलिस और सुरक्षा बलों को बधाई दी है। यह भी पढ़ेँः
कश्मीर में सेना के जवानों को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में मारा गया हिजबुल का टॉप कमांडर दक्षिणी कश्मीर में बुधवार की देर रात मुठभेड़ शुरू हुई। दो आतंकियों के घिरे होने की सूचना मिली थी। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था। पुलवामा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
इस दौरान एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। एसओपी ने बताया कि इन आतंकियों को आत्मसमर्पण के कई मौके दिए गए, लेकिन आतंकियों ने इसे नजर अंदाज किया। जवाबी कार्रवाई में सेना के जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।
दरअसल इससे पहले राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बुधवार को सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से ये जानकारी दी गई थी। इस तरह बीते 24 घंटे में अब तक पांच दहशतगर्दो को ढेर किया जा चुका है।
यह भी पढ़ेँः Jammu Kashmir: पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी मारा गया
हिजबुल के टॉप कमांडर को भी मार गिराया इससे पहले भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी। हंदवाड़ा में सुरक्षाबल के जवानों से मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर मेहराजुद्दीन उर्फ उबैद को मार गिराया था। उबैद देश में कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था।
इस ऑपरेशन को हंदवाड़ा पुलिस, 32 आरआर और 92 बीएन सीआरपीएफ ने मिलकर अंजाम दिया। 6 महीने 7 दिन में 71 आतंकी ढेर
घाटी से आतंक का सफाया करने में जुटी सेना ने इस वर्ष में अब तक 71 आतंकियों को मार गिराया है। पिछले महीने जून में 11 दहशतगर्द ढेर किए गए थे। सबसे ज्यादा 17 आतंकी अप्रैल के महीने में मारे गए थे।